Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव से पहले AAP बनेगी राष्ट्रीय पार्टी! HC का चुनाव आयोग को आदेश- 13 अप्रैल तक फैसला करें
Karnataka Assembly Election 2023: आम आदमी पार्टी को अभी तक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं मिला है। इसको लेकर आप नेताओं ने चुनाव आयोग पर दर्जा देने में देरी करने का आरोप लगाया है।;
Karnataka Assembly Election 2023: आम आदमी पार्टी को अभी तक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं मिला है। इसको लेकर आप नेताओं ने चुनाव आयोग पर दर्जा देने में देरी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कर्नाटक हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई। इसके बाद हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को स्थिति साफ करने के आदेश दिया है।
कर्नाटक हाई कोर्ट ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को इस मामले में 13 अप्रैल से पहले स्थिति साफ पर आदेश जारी करने का निर्देश दिया है। इसके बाद सीईसी प्रतिनिधि ने पुष्टि की है कि 11 अप्रैल को ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। बता दें दि कर्नाटक हाई कोर्ट में आम आदमी पार्टी के राज्य संयोजक पृथ्वी रेड्डी ने याचिका दाखिल की। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय दर्जा पाने की हकदार है। बावजूद इसके देरी की जा रही है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल कर्नाटक में सभी 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाता है, तो वह पार्टी के लिए चुनाव में मददगार होगा। कर्नाटक में विधानसभा के लिए 10 मई को वोटिंग होनी है और इससे 13 मई को नतीजे आएंगे।
आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद ही दावा किया था कि वह राष्ट्रीय पार्टी बन गई है, लेकिन अभी तक आप चुनाव आयोग की तरफ से ये दर्जा नहीं दिया गया है। इसको लेकर ही AAP कर्नाटक के संयोजक पृथ्वी रेड्डी की तरफ से कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि आप राष्ट्रीय पार्टी बनने की सभी शर्तें पूरी करती है, लेकिन इसके बावजूद दर्जा मिलने में देरी हो रही है।