अभिजीत बनर्जी ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर दिया बड़ा बयान
सरकार का आर्थिक प्रोत्साहन समस्याओं से निपटने को लेकर पर्याप्त नहीं था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक की वृद्धि दर में सुधार देखने को मिलेगा।;
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत बनर्जी ने बुधवार को भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। अभिजीत बनर्जी ने इसके अलावा कहा, सरकार का आर्थिक प्रोत्साहन समस्याओं से निपटने को लेकर पर्याप्त नहीं था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक की वृद्धि दर में सुधार देखने को मिलेगा।
उन्होंने यह भी कहा, देश की आर्थिक वृद्धि दर कोरोना वायरस महामारी से पहले से ही धीमी पड़ रही थी। वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 2017-18 में 7 फीसदी से कम होकर 2018-19 में 6.1 फीसदी पर आ गई। वहीं 2019-20 में घटकर यह 4.2 फीसदी रह गई। उन्होंने आगे कहा, वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। देश की अर्थव्यवस्था में चालू तिमाही (जुलाई-सितंबर) में पुनरूद्धार देखने को मिलेगा।
बनर्जी ने कहा कि साल 2021 में आर्थिक वृद्धि दर इस साल (2019) की तुलना में बेहतर होगी। आगे बताया चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में रिकार्ड 23.9 फीसदी की गिरावट आई है। कई एजेंसियों और संस्थानों ने चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट का अनुमान जताया है।