कोयला घोटाला मामले में ईडी से पूछताछ के बाद बाहर निकले अभिषेक बनर्जी, बोले- बंगाल में सरकार गिराने की BJP की कोशिश
सांसद अभिषेक बनर्जी (National General Secretary and MP Abhishek Banerjee) शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुए। जहां उनसे 7 घटें तक पूछताछ हुई।;
कोयला चोरी घोटाले (coalscam) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी (National General Secretary and MP Abhishek Banerjee) शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुए। प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे करीब 7 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद अभिषेक बनर्जी ने जबरदस्ती बीजेपी पर निशाना साधा
पूछताछ के बाद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मैं उनके सामने झुकने को तैयार नहीं हूं। जो लोग हमसे राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकते, वे हमें डराने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह कोयला घोटाला या पशु घोटाला नहीं है, यह गृह मंत्री घोटाला है। इसकी जिम्मेदारी उन्हें लेनी होगी। बीएसएफ की मौजूदगी में कैसे हो सकती है गायों की तस्करी? गौ तस्करी का पैसा सीधे अमित शाह के पास गया।
ईडी की सात घंटे की पूछताछ के बाद अभिषेक बनर्जी ने मीडिया से बात की और बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भाजपा लोगों के जनादेश के खिलाफ काम कर रही है। झारखंड में उन्हें जनादेश नहीं मिला इसलिए वहां एप्पल सरकार की कोशिश की। ममता बनर्जी के लिए धन्यवाद, वे अपने प्रयास में विफल रहे। बीजेपी एजेंसियों का उपयोग करके मुझसे राजनीतिक रूप से लड़ें। टीएमसी सांसद ने ईडी के पक्षपात पर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि वित्तीय जांच एजेंसी गुजरात और अन्य भाजपा शासित राज्यों में सक्रिय नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं बोलना जारी रखूंगा। चोर को चोर न कहूँ तो और क्या कहूँ ? गाय की तस्करी का पैसा कहां जाता है। यह सीधे एचएम अमित शाह के पास जाता है। गृह मंत्री क्या कर रहे हैं। क्या कर रही है बीएसएफ? यह मवेशी घोटाला नहीं है, यह गृह मंत्री घोटाला है। ईडी ने अभिषेक की भाभी को भी समन जारी किया है और उनसे भी पूछताछ होगी।