ACB टीम की बेंगलुरु में 9 स्थानों पर छापेमारी, व्यवसायी मोहन के आवास से भारी मात्रा में सोना-चांदी और हीरे बरामद
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बेंगलुरु में आरटी नगर के मनोरंजनपाल्य में व्यवसायी मोहन के आवास से 4.960 किलोग्राम सोना, 15.02 किलोग्राम चांदी और 61.9 ग्राम हीरे (600 सेंट्स) बरामद किए गए हैं।;
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB- एसीबी) की टीम बेंगलुरु में नौ बिचौलियों / एजेंटों से संबंधित 9 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है। इन पर भ्रष्ट/अवैध तरीकों से सरकारी कर्मचारियों को प्रभावित करने और अपने व्यक्तिगत प्रभाव का इस्तेमाल करने का संदेह है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बेंगलुरु में आरटी नगर के मनोरंजनपाल्य में व्यवसायी मोहन के आवास से 4.960 किलोग्राम सोना, 15.02 किलोग्राम चांदी और 61.9 ग्राम हीरे (600 सेंट्स) बरामद किए गए हैं। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक उमा प्रशांत की देखरेख में करीब 100 अधिकारी व कर्मचारी छापेमारी कर रहे हैं।
9 लोगों की सूची और जिन स्थानों पर छापेमारी हो रही उनके नाम
1. रघु बीएन- चमराजपेट
2. मोहन- आरटी नगर के मनोरंजनपाल्य
3. मनोज- डोमलुर
4. मुनिरत्ना रत्नवेलु- मालथल्ली के केनागुंटे
5. तेजू तेजस्वी- आरआर नगर
6. असवथ मुद्दीनपाल्या- मुद्दीनपाल्या के केजी सर्कल
7. राम। चामुंडेश्वरीनगर- बीडीए लेआउट
8. लक्ष्मण- बीडीए लेआउट चामुंडेश्वरी नगर
9. चिक्काहनुम्मैया, मुद्दीनपाल्या, बंगलौर