Telangana Factory Accident: तेलंगाना सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, 5 की मौत, कई लोग फंसे
Telangana Factory Accident: तेलंगाना में सूर्यापेट जिले के मेलाचेरुवु गांव माई होम सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है। इसमें तकरीबन 5 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। फंसे हुए लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।;
Telangana Factory Accident: तेंलगाना से एक बड़े हादसे की जानकारी सामने आ रही है। राज्य के सूर्यापेट जिले के मेलाचेरुवु गांव माई होम सीमेंट फैक्ट्री (Cement Factory) में हुए हादसे में तकरीबन पांच लोगों के मरने की आशंका है और कई लोग फंसे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब सूर्यापेट जिले में फैक्ट्री में सीमेंट ब्लॉक ले जा रही एक लिफ्ट गिर गई।
पुलिस ने मामले पर क्या बताया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोडाद पुलिस ने कहा कि इस फैक्ट्री की पांच मंजिलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और छठे मंजिल पर स्लैब (Slab) बनाने का काम अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही कंक्रीट से बना हुआ मिश्रण ऊपर ले जाया जा रहा था, कुछ तकनीकी खामी की वजह से यह चौथी मंजिल पर फंस गया। जब कर्मचारी समस्या को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे, तो यह पूरा मिश्रण नीचे खड़े हुए मजदूरों पर गिर गया।
Also Read: Flyover Slab Collapsed: हैदराबाद में फ्लाईओवर का स्लैब गिरा, 8 लोग दबे, अस्पताल में भर्ती
इससे पहले भी तेलंगाना में हुआ हादसा
वहीं, बीते 16 जुलाई को भी शादनगर (Shadnagar) के पास एक पेंट निर्माण की फैक्ट्री में रिएक्टर (Reactor) के फटने से कम से कम 11 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के पीछे रिएक्टर का ज्यादा गरम होना वजह थी। अन्य कार्य कर रहे कर्मचारियों ने आग को बुझाने की कोशिश की और घायलों को भी बचाया था। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। घायलों को जल्द ही इलाज के लिए शादनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह सभी लोग 50 प्रतिशत से ज्यादा जल गए थे। हादसे के वक्त इंडस्ट्री में 50 से ज्यादा मजदूर मौजूद थे।