अधीर रंजन चौधरी का सवाल- पीएम मोदी ने पहले क्यों नहीं लगवाई वैक्सीन, रविशंकर प्रसाद ने किया पलटवार

अधीर रंजन यह भी कहा, इसमें विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखा गया है। केरल और पुडुचेरी की नर्स और असम का गमछा, मैं तो कहता हूं कि पीएम मोदी अगर पश्चिम बंगाल की गीतांजलि भी हाथ में ले लेते तो सब पूरा हो जाता।;

Update: 2021-03-01 11:01 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेश के दूसरे चरण में आज सुबह दिल्ली एम्स में कोरोना का टीका लगवाया। पीएम ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित की गई कोवैक्सीन की खुराक ली है, जिस पर अब राजनीति शुरू हो गई है। 

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर चुनावी राजनीति करने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधीर रंजन चौधरी ने का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई? जब वैज्ञानिकों ने कह दिया कि वैक्सीन सुरक्षित है, तब जाकर लगवाई है।

इसके अलावा अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, पहले हमने नहीं बल्कि वैज्ञानिकों की कमिटी ने सवाल खड़े किए थे। तब पीएम मोदी ने कोरोना का टीका क्यों नहीं लगवाया, लेकिन उन्होंने अब लगवाया है तो स्वागत है।'

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, अधीर रंजन यह भी कहा, इसमें विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखा गया है। केरल और पुडुचेरी की नर्स और असम का गमछा, मैं तो कहता हूं कि पीएम मोदी अगर पश्चिम बंगाल की गीतांजलि भी हाथ में ले लेते तो सब पूरा हो जाता।

अधीर रंजन के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने किया पलटवार 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी सभी को जवाब दे दिया है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, आज दूसरे चरण में जब 60 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों को टीका लगवाया जाएगा तो इसकी पहल खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने की है।

मैं विपक्ष से सिर्फ यही कहना चाहता हूं, विधानसभा चुनाव में राजनीति करने के लिए और भी मुद्दे हैं। क्या हम कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हो सकते हैं? आगे कहा, हम सभी मंत्रियों ने निर्णय लिया है, हम फ्री में कोरोना वायरस का टीका नहीं लगवाएंगे।  

Tags:    

Similar News