परफेक्ट अंग्रेजी बोलने वाले आदित्य ठाकरे ने यहां से सिखी हिंदी, मां रश्मि की थी इच्छा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) : बाल ठाकरे (Bal Thackeray) नें 1966 में शिवसेना पार्टी (Shiv Sena) का गठन किया था। बाल ठाकरे को अक्सर पहले कहते हुए सुना जाता रहा था कि मैं या मेरे परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लेड़ेगा।;

Update: 2019-10-06 05:29 GMT

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में इस बार ठाकरे परिवार (Thackeray Family) से शिवसेना (Shiv Sena) के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने डेब्यू किया है। आदित्य ठाकरे को वर्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसकी के साथ ठाकरे परिवार की 53 साल की परंपरा भी टूट गई।

बाल ठाकरे नें 1966 में शिवसेना पार्टी का गठन किया था। बाल ठाकरे को अक्सर पहले कहते हुए सुना जाता रहा था कि मैं या मेरे परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लेड़ेगा। अब बाल ठाकरे के पोते ने आदित्य ठाकरे ने विधानसभा चुनाव से डेब्यू किया है।

आदित्य ठाकरे 11 साल से शिवसेना की विंग युवा सेना के अध्यक्ष हैं, और वह 11 साल की लंबी तैयार के बाद वर्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान उतरे हैं। लोगों के दिलों में आदित्य ठाकरे के लिए काफी जगह है, उन्होंने कई बार पार्टी की लाइन से हटकर भी कार्य किए हैं।

परफेक्ट अंग्रेजी बोलने वाले आदित्या ठाकरे ने यहां से सिखी हिंदी

आदित्य ठाकरे को विभिन्न कार्यक्रमों में गमछा और पगड़ी पहने हुए देखा जा चुका है। मुंबई में आरे के जंगल के पेड़ों के काटान का उन्होंने भी विरोध किया है। आदित्य ठाकरे बचपन से ही परफेक्ट अंग्रेजी बोलते हैं लेकिन लोग बहुत कम जानते हैं कि उन्होंने सक्रिय राजनीति में आने से पहले, सबसे पहले हिंदी सीखी है।

आदित्य ठाकरे की मां रश्मि ठाकरे की इच्छा थी कि आदित्य अंग्रेजी के तरह हिंदी भी बोले। जब आदित्या ठाकरे बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल पढ़ते थे उस दौरान शिक्षक विनय दुबे उन्हें हिंदी का ट्यूशन देने के लिए घर जाया करते थे।

शिक्षक विनय दुबे बताते हैं कि अपनी हिंदी को सुधारने के लिए हरिवंश राय बच्चन, जयशंकर प्रसाद और सुमित्रानंदन पंत सहित कई कवियों को खूब पढ़ा है। आदित्य को मैंने हिंदी की बोलचाल में मुहावरों का प्रयोग करना सिखाया। साथ ही उन्हें उच्चारण में मुश्किल शब्दों से बचने को भी कहा। अदित्य कभी लिखा हुआ भाषण भी नहीं पढ़ते हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News