आदित्य ठाकरे का बीजेपी पर हमला, कहा नहीं खिलने दिया जाएगा कमल

महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा हम अब कमल खिलने नहीं देंगे। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि कैसे बीजेपी ने सत्ता के लालच में अपने साथी शिवसेना को धोखा दिया था।;

Update: 2019-12-19 05:20 GMT

ठाकरे परिवार से पहली बार विधायक बने और मुख्यमंत्री के पुत्र आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर हमला किया है। आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा में कहा कि कैसे एक पार्टी (बीजेपी) सत्ता के लालच में अपने दोस्तों को नजरअंदाज करती है।

साथ ही आदित्य ने यह भी कहा कि चाहे कितना भी कीचड़ फेंको लेकिन कमल को कही भी खिलने नहीं दिया जाएगा। आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीजेपी वाले कहते थे कि कीचड़ होगा तो ही कमल खिलेगा। लेकिन मै अब उनसे कहना चाहता हूं कि अब कीचड़ समाप्त हो चुका है। 

बता दें कि महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे आने के करीब एक महीने बाद सरकार बनी थी। बीजेपी से अलग हुई शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली और इतिहास में पहली बार हुआ जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य (उद्धव ठाकरे) मुख्यमंत्री बना था।

इससे पहले रातो रात राष्ट्रपति कानून हटा कर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी। इसके बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत साबित करने के लिए 24 घंटे का समय दिया और वो इसकी लाइव टेलेकास्ट की बात कही थी।

इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने बहुमत ना होने की बात स्वीकार करते हुए दोबारा से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से ही शिवसेना बीजेपी पर विश्वासघात करने का और यही आरोप बीजेपी शिवसेना पर लगाती आई है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News