Afghan Embassy In India: अफगान दूतावास का भारत में कामकाज बंद, सरकार से नहीं मिला समर्थन

Afghan Embassy In India: अफगानिस्तान ने आज से भारत में अपना दूतावास बंद करने का ऐलान किया है। आधिकारिक रूप से बयान जारी कर इसकी बड़ी वजह बताई गई है।;

Update: 2023-10-01 03:50 GMT

Afghan Embassy In India: अफगानिस्तान ने आज से भारत में अपना दूतावास बंद करने की घोषणा की है। इसके पीछे की वजह ये बताई गई है कि उसे डिप्लोमैटिक सपोर्ट नहीं मिल रहा है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के दूतावास ने आज से भारत में अपना परिचालन बंद करने का फैसला किया है। साथ ही, कहा गया कि दूतावास को मेजबान सरकार से समर्थन नहीं मिल रहा है, जिससे कामकाज को करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बयान जारी कर क्या कहा

आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह बेहद दुख, अफसोस और निराशा के साथ है कि नई दिल्ली में अफगानिस्तान का दूतावास अपना परिचालन बंद करने के इस फैसले की घोषणा करता है। मेजबान सरकार से समर्थन की कमी और अफगानिस्तान के हितों की पूर्ति में कमी का हवाला देते हुए कहा कि दूतावास को मेजबान सरकार से समर्थन नहीं मिल पा रहा है। दूतावास ने कहा कि यह फैसला बेहद बेहद विचार-विमर्श के बाद लिया गया है।

दूतावास के तीन अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि यह फैसला अफगान दूतावास के राजदूत और अन्य वरिष्ठ राजनयिकों के भारत छोड़कर यूरोप चले जाने और अमेरिका में शरण लेने के बाद हुआ। दूतावास के अधिकारियों ने यह भी कहा कि कम से कम पांच अफगान राजनयिक भारत छोड़ चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि विदेश मंत्रालय को पहले ही नई दिल्ली में कामकाज बंद करने के अपने फैसले की जानकारी दे दी गई थी।

2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद आज उसने अपना दूतावास भी बंद कर दिया है। हालांकि, नई दिल्ली ने राजदूत फरीद मामुंडजे और अपदस्थ अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा नियुक्त मिशन स्टाफ को भारत में वीजा जारी करने और व्यापार मामलों को संभालने की इजाजत दे दी है। 

Tags:    

Similar News