अफगानिस्तान पंजशीर भी हारा, तालिबान का पूरे देश पर कब्जा: रिपोर्ट
पंजशीर में अहमद मसूद (Ahmad Massoud) की अगुवाई में तालिबान के खिलाफ कार्रवाई जारी है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की खबरें सामने आई थी।;
अफगानिस्तान (Afghanistan) तालिबान (Taliban) के हाथों पंजशीर भी हार गया है। रिपोर्ट के अनुसार, विद्रोही समूह ने अब 'पूरे अफगानिस्तान' पर नियंत्रण कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि, अब तक अजेय रहा पंजशीर (Panjshir) भी शुक्रवार को तालिबान के हाथों हार गया है। लेकिन, अभी खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पंजशीर में अहमद मसूद (Ahmad Massoud) की अगुवाई में तालिबान के खिलाफ कार्रवाई जारी है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की खबरें सामने आई थी।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के पंजशीर पर भी कब्जा हो गया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, रिपोर्ट में तालिबान के 3 सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। एक तालिबानी कमांडर का कहना है कि अल्लाह की मेहरबानी से हमने पूरे अफगानिस्तान में कब्जा कर लिया। परेशानी पैदा करने वालों को हमने हरा दिया गया है और पंजशीर अब हमारे कब्जे में है। इस दौरान पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह को लेकर भी खबरें आई थीं कि वे अफगानिस्तान छोड़कर चले गए हैं। जानकारी के अनुसार, अमरुल्लाह सालेह ने इन खबरों का खंडन किया है। सालेह ने टोलो न्यूज को बताया कि उनके देश छोड़कर भागने की खबरें झूठी हैं।