केरल में राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का मामला आया सामने, अलर्ट जारी
देश के मिजोरम, त्रिपुरा, असम और उत्तर प्रदेश के बाद अब केरल में भी अफ्रीकन स्वाइन फीवर का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी राज्य के पशुपालन मंत्री जे चिंचुरानी ने दी है।;
केरल (Kerala) के वायनाड जिले (Wayanad District) में अफ्रीकन स्वाइन फीवर (ASF) का मामला सामने आया है। ऐसे में अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। इसकी जानकारी राज्य के पशुपालन मंत्री जे चिंचुरानी (Animal Husbandry Minister J Chinchurani) ने दी है। बता दें कि कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वायनाड से सांसद हैं। केरल से पहले मिजोरम, त्रिपुरा, असम और उत्तर प्रदेश से भी अफ्रीकन स्वाइन फीवर के मामले सामने आ चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पत्र भेजकर अलर्ट जारी करने के लिए कहा है। आईवीआरआई के संयुक्त निदेशक डॉक्टर केपी सिंह ने वीरवार को बताया था कि देश के मिजोरम, त्रिपुरा और असम के बाद अब बरेली में भी अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का मामला सामने आया है। वहीं आज केरल के पशुपालन मंत्री जे चिंचुरानी ने कहा है कि वायनाड से भी अफीक्रन स्वाइन फीवर का मामला सामने आया है।
सुअरों में संक्रमण की जांच
आइवीआरआई की ओर से अफ्रीकन स्वाइन फीवर के मामले सामने आने वाले संबंधित क्षेत्र में सुअरों में संक्रमण की जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं। साथ ही पशुपालकों को जानवरों में ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत उन्हें अन्य से अलग करने की सलाह दी है। जिस इलाके में संक्रमण की पुष्टि होती है, उसके एक किलोमीटर के दायरे को संक्रमित जोन घोषित किया गया है। बताया जा रहा है कि इस संक्रमण से इंसानों को किसी प्रकार का खतरा नहीं है, लेकिन अस्वस्थ सुअर के संपर्क में आने वाले पशुपालकों या कर्मचारियों से संक्रमण दूसरे पशुओं में फैल सकता है।