हैदराबाद के बाद तमिलनाडु पहुंचे PM मोदी, चेन्नई में किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरूवार को हैदराबाद (Hyderabad) के बाद तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) पहुंच गए हैं. इस दौरान तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद PM मोदी ने चेन्नई में रोड शो (Roadshow) किया।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरूवार को हैदराबाद (Hyderabad) के बाद तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) पहुंच गए हैं। इस दौरान तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद PM मोदी ने चेन्नई में रोड शो (Roadshow) किया। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन भी किया।
प्रधानमंत्री आज चेन्नई में 31,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister's Office) के एक बयान के अनुसार, पीएम मोदी चेन्नई में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे, वे इस क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक समृद्धि (Socio-economic prosperity) में सुधार करने में मदद करेंगे। इसके साथ ही इसका कई क्षेत्रों पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा और रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद मिलेगी।
छह परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे, चेन्नई पोर्ट-मदुरवॉयल डबल-डेकर सड़क और लॉजिस्टिक्स पार्क सहित छह परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। बेंगलुरू-चेन्नई एक्सप्रेस-वे (21 किमी) की इस 4-लेन सड़क परियोजना पर 5850 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके जरिए चेन्नई बंदरगाह तक वाहनों की हर समय आवाजाही संभव हो सकेगी। साथ ही 1400 करोड़ लॉजिस्टिक पार्क का शिलान्यास भी किया जाएगा।
यह मल्टी-मोडल पार्क विभिन्न प्रकार के सामानों के परिवहन और संबंधित कार्यों में मदद करेगा। इसके अलावा चेन्नई पोर्ट-मदुरवॉयल डबल डेकर रोड की 14870 करोड़ की इस परियोजना से बेहतर परिवहन के लिए कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के लोगों को फायदा होगा। बैंगलोर से चेन्नई पहुंचने में तीन घंटे से भी कम समय लगेगा।