पुलवामा जिले में CRPF काफिले पर अटैक के बाद 43 लड़के जैश में हुए शामिल: रिपोर्ट
डेढ़ साल में आतंकी संगठन जैश का प्रभाव दक्षिण कश्मीर के इलाकों में बढ़ा है। लेकिन, अच्छी बात ये है कि हाल के कुछ महीनों में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर शिकंजा कसा है।;
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद से कश्मीर के 43 युवा आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद में शामिल हुए हुए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 के बाद से लापता हुए 80 से अधिक युवा आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद में शामिल हो चुके हैं।
बताया जा रहा है डेढ़ साल में आतंकी संगठन जैश का प्रभाव दक्षिण कश्मीर के इलाकों में बढ़ा है। लेकिन, अच्छी बात ये है कि हाल के कुछ महीनों में भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर शिकंजा कसा है। बता दें कि बीते वर्ष पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवानों की शहादत हो गयी थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल फरवरी महीने में जब जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था। इस हमले की उन्होंने वीडियो बनाने की योजना की थी। बताया जा रहा है कि विस्फोटक से लदी कार चला रहा आदिल अहमद डार फरवरी 2018 में ही पुलवामा में अपने गांव से लापता हो गया था।
इसके बाद अहमद डार के पिता ने उसकी तलाश के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पुलवामा आतंकवादी हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के मामले में एक विशेष कोर्ट में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर समेत 19 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।