Amit Shah Rally: बारिश के बाद अमित शाह विपक्ष पर बरसे, CM नीतीश को दी चुनौती

Amit Shah in Bihar: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार को बिहार (Bihar) के लखीसराय (Lakhisarai) पहुंचे। बारिश की वजह से उनके आगमन में देरी हुई, लेकिन बारिश रूकने के बाद रैली करके नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2023-06-29 10:35 GMT

Amit Shah in Bihar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 29 जून को बिहार दौरे पर लखीसराय (Lakhisarai) पहुंचे। बारिश की वजह से उनके आगमन में देरी हुुई, लेकिन कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। बारिश तो थम गई, लेकिन इसके बाद अमित शाह कांग्रेस समेत विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। साथ ही, कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर दावा किया कि आने वाले चुनावों में बीजेपी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। 

नीतीश की विपक्षी एकता बैठक पर भी साधा निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार की विपक्षी एकता बैठक पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि आज घबराकर अलग-अलग विचारधारा वाले लोग एकसाथ नजर आ रहे हैं। लोग जानतेे हैं कि वे क्यों घबराए हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को पलटू बाबू बोलकर बताया कि वे कभी भी अपना पाला बदल लेते हैं। जनता उनकी असलियत जानती है।

नीतीश ने 23 जून को बुलाई थी विपक्षी एकता बैठक  

23 जून को प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा पटना में आयोजित विपक्षी नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में फॉर्मूला तैयार किया था कि आने वाले लोकसभा चुनाव में किस तरह से बीजेपी को हराया जाए। केंद्रीय गृह मंत्री ने उस बैठक के समय भी एक रैली करते हुए तंज कसा था और कहा था कि बिहार में आज कुुछ नेताओं का फोटोसेशन हो रहा है। आने वाले समय में इनकी एकता का सच भी सामने आ जाएगा। 

तीन महीने पहले आए थे अमित शाह

बता दें कि सीएम नीतीश कुमाार की विपक्षी एकता बैठक के बाद अमित शाह की बिहार में पहली रैली है। इससे पूर्व तीन महीने पहले शाह बिहार आए थे और नवादा में रैली की थी। बिहार भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary) ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने आज लखीसराय में पहुंचनने के बाद शहर के प्रसिद्ध अशोक धाम (Ashok Dham) के दर्शन किए। उन्होंने भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की। इसके बाद गृहमंत्री ने रैली को संबोधित किया है।  

विजय सिन्हा ने सांसद ललन सिंह पर हमला बोला

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और लखीसराय सीट से विधायक विजय सिन्हा (Leader Opposition Vijay Sinha) ने इस मौके पर कहा कि यह स्थान मुंगेर लोकसभा क्षेत्र (Munger Lok Sabha Constituency) में आता है, जिसे बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह (Shrikrishna Singh) के संसदीय क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। आज वहां के स्थानीय सांसद ललन सिंह (Lalan Singh) राजद की गोद में बैठे हैं। बता दें कि मुंगेर लोकसभा सीट से फिलहाल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सांसद हैं। ललन सिंह ने दो बार इस सीट पर जीत हासिल की है और भाजपा दोनों बार जदयू की सहयोगी रही है।

Also read: सीएम नीतीश पर लिखी किताब का 3 जुलाई को होगा लोकार्पण, जानें उनके जीवन के कुछ अनछुए पहलू

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कसा शाह पर तंज

गृहमंत्री की रैली से पहले राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि जब बिहार में तथाकथित डबल इंजन की सरकार बनी थी तो अमित शाह ने कभी भी राज्य को लेकर चिंता नहीं की। जब से बीजेपी को सत्ता से बाहर किया गया है, तब से बिहार के प्रति उनका उनका जुनून ज्यादा दिख रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले साल अगस्त में राज्य में एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे।

Also read: तेजप्रताप यादव का मोदी पर हमला, बोले- केंद्र से भाजपा को उखाड़ देंगे

Tags:    

Similar News