तेलंगाना: पुलिस ने सिकंदराबाद हिंसा के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार, इस तरह जुटाई थी भीड़
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व सैनिक अवुला सुब्बा राव ने कथित तौर पर भीड़ को जुटाने के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप बनाए थे। जिसके जरिए सिकंदराबाद में भारी संख्या में भीड़ जमा हुई।;
तेलंगाना (Telangana) के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (Secunderabad railway station) पर 'अग्निपथ' भर्ती योजना (Agnipath' recruitment scheme) को लेकर शुक्रवार को हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने एक पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि अवुला सुब्बा राव (Avula Subba Rao) हिंसा के पीछे कथित रूप से मास्टरमाइंड है।
शुक्रवार को सिकंदाराबाद (Secunderabad) में प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया था। वहीं पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायरिंग करने पड़ी। इस दौरान गोली लगने से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व सैनिक अवुला सुब्बा राव ने कथित तौर पर भीड़ को जुटाने के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप बनाए थे। जिसके जरिए सिकंदराबाद में भारी संख्या में भीड़ जमा हुई। भीड़ ने आगजनी और तोड़फोड़ की।
बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का निवासी है और वह बीते कुछ सालों से सेना के उम्मीदवारों के लिए एक प्रशिक्षण अकादमी चला रहा है। जिसके अलग-अलग जगहों पर कम से कम सात ब्रांच हैं। पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के लिए राव को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिद में वारंगल के रहने वाले 19 वर्षीय राजेश की गोली लगने से मौत हो गई थी। जबकि एक दर्जन से ज्यादा प्रदर्शनकारी घायल हुए थे।
क्योंकि हजारों प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पर कई यात्री ट्रेनों पर पथाराव किया और बोगियों में आग लगा दी। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने अदोनी, कुरनूल, गुंटूर, नेल्लोर, अमदलावलासा, विशाखापत्तनम और यलमांचिली से हिंसा के सिलसिले में कई लोगों को हिरासत में लिया है।