स्वर्ण पदक जीतने वाली गोमती के लिए AIDMK ने की 15 लाख रूपये के इनाम की घोषणा
एआईडीएमके ने दोहा (कतर) में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैंम्पियनशिप 2019 में महिलाओं की 800 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली गोमती मारीमुथु के लिए पंद्रह लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। इससे पहले डीएमके अध्यक्ष ने 10 लाख रुपये और तमिलनाडु कांग्रेस ने 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।;
एआईडीएमके ने दोहा (कतर) में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैंम्पियनशिप 2019 में महिलाओं की 800 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली गोमती मारीमुथु के लिए पंद्रह लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। इससे पहले डीएमके अध्यक्ष ने 10 लाख रुपये और तमिलनाडु कांग्रेस ने 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
Tamil Nadu: AIADMK announces a reward of Rs 15 lakh for Gomathi Marimuthu, who won gold medal in women's 800m race category in Asian Athletics Championship 2019 that was held in Doha, Qatar. Earlier DMK President announced Rs 10 lakh and state Congress party announced Rs 5 lakh. pic.twitter.com/EHfvxAEpDz
— ANI (@ANI) April 30, 2019
बता दें कि सोमवार को तीस वर्षीय गोमती ने 2 मिनट 02.70 सेकंड का समय निकालकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और भारत को सोने का तमगा दिलाया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App