Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के मामले में AIIMS के डॉक्टरों का बयान, कहा - हत्या के एंगल से हो जांच

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अब एक नई बात सामने आ रही है। जानकारी मिली है कि एम्स के डॉक्टरों ने कहा है कि सुशांत केस की जांच हत्या एंगल से हो।;

Update: 2020-08-25 14:21 GMT

Sushant Singh Rajput: देशभर में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। सीबीआई जांच के शुरू होने के बाद लोगों के दिल में एक उम्मीद जगी है कि सुशांत को न्याय मिल जाएगी। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अब एक नई बात सामने आ रही है। जानकारी मिली है कि एम्स के डॉक्टरों ने कहा है कि सुशांत केस की जांच हत्या एंगल से हो।

AIIMS के डॉक्टरों ने दिया बयान

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में दो राज्यों की पुलिस के बीच मामला फंस रहा था। इसके बाद बिहार सरकार ने सीबीआई जांच का अनुरोध किया। अब सीबीआई पांच दिनों से दिन-रात केस को सुलझाने में लगी हुई है। साथ ही एम्स के डॉक्टरों की एक टीम भी तैयार की गई है जो फॉरेंसिक जांच में सहयोग करेंगी।

अब एम्स के डॉक्टरों का सुशांत मामले में बयान आया है। सूत्रों के मुताबिक, एम्स के डॉक्टरों ने कहा है कि सुशांत केस की जांच सुसाइड एंगल से नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच हत्या के एंगल से की जाए।

संदीप सिंह पर भी उठ रहे सवाल

कॉल डिटेल में सामने आया है कि संदीप ने 14 जून को एंबुलेंस के ड्राइवर को तीन बार कॉल की जबकि 16 जून को एक बार कॉल किया था। यानी संदीप सिंह की एंबुलेंस ड्राइवर से चार बार बात हुई थी।

ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे है कि जब संदीप की सुंशात से एक साल से बात नहीं हुई है, तो वो क्यों हर चीज में आगे आ रहे थे। यही नहीं, सवाल ये भी है कि क्या संदीप सिंह किसी के कहने पर अस्पताल में गए थे। फिलहाल, मामले में सीबीआई जांच जारी है।

Tags:    

Similar News