UCC Issue: यूसीसी पर PM Modi के बयान पर भड़के ओवैसी, बोले- भारत के मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा

UCC Issue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के भोपाल में यूनिफॉर्म सिविल कोड, तीन तलाक और पसमांदा मुसलमानों के मुद्दे को केंद्र में रखा। इस को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जमकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। साथ ही, यूसीसी के मुद्दे पर तो कांग्रेस पार्टी ने भी पीएम पर हमला बोला है।;

Update: 2023-06-27 10:56 GMT

UCC Issue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के भोपाल में यूनिफॉर्म सिविल कोड, तीन तलाक और पसमांदा मुसलमानों के मुद्दे को केंद्र में रखा। इसी के बाद अब एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के मुद्दे को लेकर पीएम पर जमकर हमला बोला है। इतना ही नहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ओवैसी ने किया पलटवार

एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने तीन तलाक, यूनिफॉर्म सिविल कोड और पसमांदा मुसलमानों (Pasmanda Muslim) पर कुछ टिप्पणी की है। लगता है मोदी जी ओबामा (Obama) की नसीहत को ठीक से समझ नहीं पाए हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि एक तरफ आप पसमांदा मुसलमानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने का नाटक कर रहे हैं और दूसरी तरफ आपके लोग उनकी मस्जिदों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन सभी लोगों के रोजगार को छीना जा रहा है।

इतना ही नहीं उनके आवासों को ढहा दिया जा रहा है। भीड़ के द्वारा उनकी लिंचिंग भी की जा रही है। मोदी सरकार ने मुस्लमान लोगों की छात्रवृत्ति (Scholarships) को भी समाप्त कर दिया है। ओवैसी ने कहा कि वोट मांगने से पहले आपके कार्यकर्ताओं को पसमांदा मुस्लमानों (Pasmanda Muslim) के घर पर जाकर माफी मांगनी चाहिए। तीन तलाक को लेकर उन्होंने कहा कि तीन तलाक कानून का भारत में जमीनी स्तर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

Also Read: Private Member Bill: UCC पर प्राइवेट मेंबर बिल, जानें क्या है ये और कैसे होगा पास

कांग्रेस ने भी बोला हमला

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने पीएम नरेंद्र मोदी के भोपाल में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) को पहले देश में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी के बारे में जवाब देना चाहिए। वह कभी भी मणिपुर (Manipur) के मामले पर बात नहीं करना चाहते हैं, पूरा राज्य जल रहा है। वह सिर्फ दूसरे मुद्दों के जरिये लोगों का ध्यान भटका रहे हैं।

Tags:    

Similar News