Asaduddin Owaisi: कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष के बयान पर भड़के ओवैसी, बोले- ये नरसंहार का खुला न्योता

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार के दिए हुए बयान पर पलटवार किया है। नलिन ने कहा था कि टीपू सुल्तान के वंशजों को यहां नहीं रहना चाहिए। इस पर ओवैसी ने कड़ा पलटवार किया है।;

Update: 2023-02-16 06:20 GMT

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद असदुद्दीन ओवैसी कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष की ओर से टीपू सुल्तान पर दिए गए बयान पर जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने कहा था कि जो लोग टीपू सुल्तान से प्यार करते हैं, उन्हें यहां पर निवास नहीं करना चाहिए। इस पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने बड़ा पलटवार किया है।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैं टीपू सुल्तान का नाम ले रहा हूं, देखता हूं आप मेरा क्या करते हैं। उन्होंने पूछा कि जो बयान कर्नाटक के बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कतिल ने दिया है, क्या उससे पीएम मोदी सहमत हैं। यह हिंसा, हत्या और नरसंहार को बढ़ावा देने के लिए खुला आह्वान है। क्या कर्नाटक में भाजपा सरकार इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यह नफरत फैलाने का कार्य है। 

क्या है मामला

कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष नलिन कुमार कतिल ने बुधवार को कहा था कि हम भगवान राम और हनुमान के भक्त हैं। हम टीपू सुल्तान के वंशज नहीं हैं, हमने उनके वंशजों को वापस भेज दिया है। तो मैं येलबुर्गा के लोगों से पूछता हूं, क्या आप हनुमान की पूजा करते हैं या टीपू के भजन गाते हैं। टीपू के भजन गाने वालों को भगाओगे क्या।

उन्होंने आगे कहा था कि सोचिए इस राज्य को टीपू के वंशज की जरूरत है या भगवान राम और हनुमान के भक्तों की आवश्यकता है। मैं हनुमान की भूमि पर चुनौती देता हूं, टीपू से प्यार करने वालों को यहां नहीं रहना चाहिए, जो लोग भगवान राम के भजन गाते हैं और भगवान हनुमान को मानते हैं, केवल उन्हें ही यहां पर रहना चाहिए।

Tags:    

Similar News