गटर पर राजनीति: सांसद असदुद्दीन ओवैसी का पीएम मोदी पर तंज, बोले- मुसलमानों को आरक्षण क्यों नहीं देते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए गए गटर वाले बयान को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मुसलमानों को आरक्षण नहीं देने पर पीएम मोदी से सवाल पूछा है।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए गए गटर वाले बयान को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मुसलमानों को आरक्षण नहीं देने पर पीएम मोदी से सवाल पूछा है।
एएनआई के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी को शाह बानो याद हैं लेकिन उन्हें तबरेज अंसारी, अखलाक, पहलु खान याद नहीं है। उन्हें तो यह भी याद नहीं कि उनके मंत्री ने अलीमुद्दीन अंसारी के हत्यारे को माला पहनाई थी। यदि कोई गटर पर कमेंट कर रहा है तो तो आप मुसलमानों को आरक्षण क्यों नहीं देते है।
इसे भी पढ़ें- बिहार: काल बनकर आई काली SUV, बच्चों को कुचला- 4 की मौत, भीड़ ने ड्राइवर को पीट-पीटकर मार डाला
AIMIM MP Asaduddin Owaisi: PM remembers Shah Bano. Didn't he remember Tabrez Ansari, Akhlaq, Pehlu Khan? Didn't he remember that his Minister had garlanded the murderers of Alimuddin Ansari? If someone is making the 'gutter' comment, then why do you not give Muslims reservation? pic.twitter.com/EBrJxemph0
— ANI (@ANI) June 26, 2019
आगे कहा कि आपकी पार्टी से कोई भी मुस्लिम सांसद नहीं आया है। कौन उन्हें पीछ रख रहा है आप? यह अंतर है आपके शब्दों और विचार धारा में। नरसिम्हा राव बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए जिम्मेदार थे। वो पीएम होते हुए भी कुछ नहीं कर सके थे। लेकिन अब पीएम मोदी हैं जो अपनी विचारधारा पर काम करना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें- बंगाल में फिर गुंजा 'जय श्री राम', ट्रेन से मदरसा टीचर को उतार कर पीटा
पीएम मोदी के इस बयान से उठा वबाल
संसद सत्र के दौरान मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के गटर वाले बयान का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि जब शाह बानो का केस चल रहा था तब कांग्रेस के एक मंत्री ने कहा था कि मुसलमानों के विकास की जिम्मेदारी पार्टी की नहीं है। अगर वो गट में पड़े रहना चाहते हैं तो पड़े रहने दो।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App