वायु सेना की पाकिस्तान को धमकी, आतंकवाद को बढ़ावा देना करें बंद, कार्रवाई के लिए हम 24 घंटे तैनात
वायु सेना ने पाकिस्तान को धमकी कि आतंकवाद (Terrorism) को बढ़ावा देना बंद करे वरना हम कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे तैनात है।;
भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने पाकिस्तान को खुलेआम धमकी दी है। भदौरिया ने कहा कि अगर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी कैंपों पर कार्रवाई करने की जरूरत पड़ती है तो एयरफोर्स 24 घंटे तैयार है।
पाकिस्तान भारत में कोई भी हमला करता है तो उसे इसकी चिंता भी करनी चाहिए। अगर पाकिस्तान चितिंत होना नहीं चाहता है तो उसे भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करना होगा। एएनआई से बातचीत के दौरान भदौरिया ने बताया कि आतंकवाद की घटनाओं के अलावा हम दूसरी गतिविधियों पर भी नजर रखते हैं।
हाल ही में लद्दाख में चीन की ओर से हवाई सीमा के उल्लंघन की घटना हुई थी, जो असामान्य गतिविधियां थीं। हालांकि जरूरत पड़ने पर इन गतिविधियों पर भी सख्त कदम उठाते हैं। ऐसे मामलों में ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं होती।
9 मई को नॉर्थ सिक्किम के नाकू ला सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के पास चीन की सेना के हेलिकॉप्टर देखे गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने भी सुखोई समेत दूसरे लड़ाकू विमानों से पेट्रोलिंग शुरू कर दी।
बता दें कि 2 मई को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के राष्ट्रीय राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। मुठभेड़ के दौरान सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।
उनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर हैदर था। इसके बाद, 4 मई को, CRPF के गश्ती दल पर आतंकवादी हमले में 3 सैनिक शहीद हो गए। मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।