फ्लाइट में पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया ने लगाया 4 महीने का प्रतिबंध
न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया ने चार महीने का बैन लगा दिया है।;
पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा पर चार महीने का बैन लगा दिया है। विमानन कंपनी एयर इंडिया ने पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहे विमान में सह-यात्री बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा पर चार महीने का बैन लगा दिया है। गुरुवार को इस मामले में जानकारी मिली है।
इस मामले में एयर इंडिया की बैठक में यह फैसला लिया गया। डीजीसीए का कहना है कि एयर इंडिया ने शंकर मिश्रा पर चार महीने का बैन लगा दिया है। एयर इंडिया के इस फैसले का बाद कहा जा रहा है कि अन्य एयरलाइंस भी आरोपी शंकर मिश्रा पर इसी तरह का बैन लगा सकती है। बता दें कि इससे पहले एयर इंडिया ने शंकर मिश्रा पर एक महीने का बैन लगाया था। जिसके बाद एयर इंडिया की सीईओ लेवल की मीटिंग में ये आरोपी पर चार महीने का बैन लगाने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में आरोपी शंकर मिश्रा ने नशे की हालात में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को सात जनवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मुंबई का रहने वाला है और वह लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे घटना के 42 दिन मोबाइल लोकेशन की मदद से गिरफ्तार किया था।
महिला यात्री के साथ हुई इस घटना के बाद किसी तरह की कोई नहीं होने पर पीड़ित महिला ने एयरलाइंस के चेयरमैन को इसकी शिकायत लिखी। महिला ने अपनी शिकायत में लिखा कि यह मेरी अब तक की सबसे दर्दनाक उड़ान रही है। इसके साथ ही उन्होंने केबिन क्रू को इस घटना के प्रति असंवेदनशील भी बताया था।