Rafale: सेवानिवृत्त एयर मार्शल बोले- अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते, तो आज हमारे पास राफेल नहीं होता

Rafale: सेवानिवृत्त एयर मार्शल रघुनाथ नम्बियार ने कहा है कि आज राफेल विमान हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही मिल पाई है। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते, तो आज हमारे पास राफेल नहीं होता।;

Update: 2020-07-27 12:51 GMT

Rafale: सेवानिवृत्त एयर मार्शल रघुनाथ नम्बियार ने कहा है कि आज राफेल विमान हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही मिल पाई है। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं होते, तो आज हमारे पास राफेल नहीं होता।

सरकार को बीच में आना जरूरी था

सेवानिवृत्त एयरमार्शल रघुनाथ नम्बियार ने कहा कि सीधे शब्दों में कहें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल के मामले में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हम इन 126 विमानों की खरीद में लगे हुए थे, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ रही थी। सरकार के पास एक ही रास्ता था कि वो आगे आएं और एक सही और बोल्ड कदम उठाएं।

हमारे पास नहीं होता राफेल

उन्होंने कहा कि हम इसे अपना शौभाग्य कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए कदम बढ़ाया। वरना आज हमारे पास राफेल नहीं होता।

राफेल आ रहा भारत

भारत के लिए फ्रांस के मेरिनेक एयरबेस से 5 राफेल फाइटर विमानों का पहला बैच रवाना हो गया है। यह विमान लगभग सात हजार किमी की दूरी तय करके कल भारत पहुंचेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, ये विमान रीफिलिंग के लिए सिर्फ संयुक्त अरब अमीरात में ही रुकेंगे। बता दें कि इन फाइटर विमानों के शामिल होने से इंडियन एयरफोर्स की ताकत और बढ़ जाएगी। बताया जा रहा है कि इन फाइटर जेट को लद्दाख में तैनात किया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News