गोवा एयरपोर्ट के रनवे पर दिखा आवारा कुत्ता, टेक ऑफ में हुई देरी, जांच शुरू
गोवा एयर पोर्ट पर अचानक एक कुत्ता दिखने के बाद रनवे पर एयर एशिया विमान को उड़ने में देरी हो गई। एयर एशिया के विमान आई5-778 को गोवा से दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी।;
गोवा एयर पोर्ट पर अचानक एक कुत्ता दिखने के बाद रनवे पर एयर एशिया विमान को उड़ने में देरी हो गई। एयर एशिया के विमान आई5-778 को गोवा से दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी।
एएनआई के मुताबिक, एयर ट्रैफिक सुरक्षा प्रमुख ने बताया कि आज सुबह गोवा एयरपोर्ट पर एक आवारा कुत्ते को रनवे पर देखा गया। जिसके बाद गोवा एटीसी ने गोवा से दिल्ली के बीच उड़ान भरने वाली एयर एशिया आई5-778 विमान के टेकऑफ क्लीयरेंस को रद्द कर दिया गया।
Chief of Safety, AirAsia India: AirAsia India reports that as a stray dog was spotted on the runway, Goa ATC (Air Traffic Control) cancelled the takeoff clearance of I5-778 scheduled to operate between Goa to New Delhi. The aircraft had just commenced its takeoff roll. pic.twitter.com/Xh6vxa9x0W
— ANI (@ANI) September 1, 2019
उड़ान में एक घंटे की देरी हुई। एयर एशिया आई5-778 सुबह करीब 8 बजकर 25 मिनट पर टेक ऑफ के लिए तैयार था। एटीसी के अधिकारियों ने तुरंत टेक-ऑफ करने वाले पायलट को सतर्क कर दिया। जिसके बार विमान नहीं उड़ा। फिर पौने नौ बजे विमान ने उड़ान भरी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App