हवाई जहाज- ट्रेन से यात्रा के दौरान ई-पास बनवाने की जरूरत नहीं, कंफर्म टिकट करेगा पास का काम
केन्द्र सरकार ने 25 मई से रेल परिवहन व एक जून से हवाई परिवहन शुरू करने की अनुमति दी है। इस वजह से राज्य से बाहर आवागमन हो सकेगा। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को ई-टिकट से यात्रा की अनुमति है, इसमें चूंकि सभी तरह के विवरण दर्ज हैं, ऐसे में राज्य सरकार ने ई-टिकट को ही खुद के निवास से रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए ई-पास मान्य किया गया है। ;
केन्द्र सरकार ने 25 मई से रेल परिवहन व एक जून से हवाई परिवहन शुरू करने की अनुमति दी है। इस वजह से राज्य से बाहर आवागमन हो सकेगा। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को ई-टिकट से यात्रा की अनुमति है, इसमें चूंकि सभी तरह के विवरण दर्ज हैं, ऐसे में राज्य सरकार ने ई-टिकट को ही खुद के निवास से रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए ई-पास मान्य किया गया है।
अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम आईसीपी केशरी ने बताया कि कन्फर्म रेलवे व हवाई टिकट ही ई-पास के रूप में स्वीकार किए जाएंगे। इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इसी तरह भोपाल, इंदौर व उज्जैन जिलों से आवागमन के लिए ही ई-पास की जरूरत होगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश के बाहर जा रहे या फिर मप्र में आ रहे लोगों को ई-पास की सुविधा पूर्ववत ही रहेगी।