Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर राजस्थान से यूपी तक अलर्ट मोड पर, अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह जिले में बीते सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा के दौरान एक समूह ने पथराव कर दिया। इसके बाद वहां पर हिंसा भड़क उठी। इसी को देखते हुए राजस्थान, दिल्ली और यूपी में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इन राज्यों में भी पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम कर दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट...;

Update: 2023-08-01 06:59 GMT

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा की आग गुरुग्राम तक पहुंच गई है। यहां जिहादियों ने धार्मिक स्थल पर हमला कर दिया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। गुरुग्राम में एक व्यक्ति की मौत होने की भी सूचना सामने आ रही है। नूंह की आग भड़कते देख आसपास के सभी राज्यों की सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) ने तो एहतियातन भरतपुर जिले की 4 तहसीलों में भी इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी है। इसके अलावा दिल्ली और यूपी पुलिस ने भी संवेदनशील स्थानों पर निगरानी तेज कर दी है। आसपास की सीमाओं पर कड़ी नाकेबंदी की है और वाहनों को चेंकिग के बाद ही जाने दिया जा रहा है।

राजस्थान भी अलर्ट मोड पर

भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है और सोशल मीडिया (Social Media) पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही, उनकी तरफ से यह भी कहा गया कि हरियाणा की सीमा से सटे सभी इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है और हरियाणा की तरफ से आ रहे सभी वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। पुलिस बल एहतियात के तौर पर सभी कड़े कदम उठा रहा है ताकि असामाजिक तत्व किसी भी तरह का व्यवधान पैदा ना कर सकें।

यूपी में भी प्रशासन अलर्ट

हरियाणा के नूंह जिले की आग को देखते हुए यूपी का प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। प्रशासन की तरफ से यह कहा गया है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिंसक प्रवृत्ति का कंटेंट नहीं डालना हैं। अगर इस तरह का कंटेंट किसी भी व्यक्ति के द्वारा पोस्ट किया जाता है, तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यूपी के कई जिलों में ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जा रही है।

अखिलेश यादव ने नूंह हिंसा को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हरियाणा के नूंह जिले में हुईं हिंसा को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार के रूप में अब भारतीय जनता पार्टी का डबल पूरी तरह से फेल हो गया है। पहले मणिपुर में जातीय हिंसा भड़की और अब हरियाणा में हिंसा हुई है। यह केवल कुछ नहीं है, यह सरकार की नाकामी को बताती है। उधर, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी नूंह हिंसा को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। क्लिक करके पढ़िये संबंधित खबर...

दिल्ली पुलिस भी सख्त

हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) हाई अलर्ट पर है और सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां फिलहाल रद्द कर दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी वरिष्ठ अधिकारी और डीसीपी अपने जिले के सभी पुलिस स्टेशनों के SHO को अलर्ट पर रखें और स्थिति के बारे में जानकारी भी दें। पुलिसकर्मियों को अगले आदेश तक छुट्टी लेने पर भी रोक लगा दी गई है।

Also Read: Nuh Hinsa: हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लागू, दो होमगार्ड समेत तीन की मौत, इन शहरों में स्कूल-कॉलेज बंद

क्या था मामला

हरियाणा में गुरुग्राम (Gurugram) के पास मेवात नूंह में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। पुलिस ने बताया कि झगड़ा तब शुरू हुआ जब विश्व हिंदू परिषद की 'बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा' को नूंह में खेड़ला मोड़ के पास युवकों के एक समूह ने रोक दिया और जुलूस पर पथराव किया गया व तकरीबन 80 कारों को नष्ट भी कर दिया। पुलिस ने कहा कि दो होम गार्डों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Tags:    

Similar News