Kochi Blast: केरल ब्लास्ट के बाद दिल्ली-मुंबई में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर खुफिया एजेंसी की नजर

Kochi Blast: केरल के कोच्चि में हुए विस्फोट के केंद्रीय एजेंसियों के हाथ पांव फूल गए हैं। ब्लास्ट वाली जगह पर जांच करने के लिए NSG की टीम रवाना हो गई है। आज शाम तक टीम घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। इस बीच दिल्ली- मुंबई में भी अलर्ट जारी किया गया है।;

Update: 2023-10-29 10:09 GMT

Kochi Blast: केरल के कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके के बाद केंद्रीय एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि स्पेशल सेल सेंट्रल एजेंसियों के संपर्क में हैं। दिल्ली में सभी भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। एजेंसियों ने कहा कि किसी भी इनपुट को हल्के में नहीं लिया जाएगा। मीडिया को यह जानकारी दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली है। 

NSG की टीम घटनास्थल के लिए रवाना

दिल्ली के अलावा मुंबई को भी हाई-अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी इनपुट को हल्के में नहीं लिया जाएगा। भीड़भाड़ वाली जगह पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहूदी धर्मस्थलों पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई। इस बीच मिल रही जानकारी के मुताबिक कोच्चि में हुए धमाके के बाद नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और काउंटर टेरर एटीसी की टीमों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है।

ये टीम आज शाम तक बम विस्फोट स्थल पर पहुंच जाएगी। टीम में एक अधिकारी सहित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के आठ सदस्य  शामिल हैं। ये टीम बम विस्फोट के बारे में पूछताछ करने के लिए केरल जा रही है। पुलिस के मुताबिक, धमाके के पीछे आईईडी की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है।

यूपी में भी अलर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीच यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। इसी के साथ यूपी एटीएस को भी अलर्ट किया गया है। एटीएस की टीम हाल ही में मिले इनपुट को फिर से खंगालने में जुट गई है।

केरल में आज सुबह हुआ धमाका

केरल में हुए धमाके बारे में जानकारी देते हुए राज्य के DGP डॉ. शेख दरवेश साहब ने कहा कि आज रविवार सुबह लगभग 9:40 बजे जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में विस्फोट हुआ,  इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह एक IED उपकरण है और हम इसकी जांच कर रहे हैं। DGP ने बताया कि कन्वेंशन सेंटर में यहोवा के साक्षियों का क्षेत्रीय सम्मेलन हो रहा था। उन्होंने कहा कि हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इसके पीछे किसका हाथ है उसका पता लगा लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- Ernakulam Blast Live: केरल में ईसाइयों की प्रार्थना सभा में धमाका, अमित शाह ने सीएम से की बात

Tags:    

Similar News