Alert: भारत में अफगान आतंकवादियों को लेकर अलर्ट जारी, सुरक्षाबलों के कैंप निशाने पर

भारत के लिए पहली बार अफगान आतंकवादियों को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है।;

Update: 2021-09-23 12:35 GMT

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद पहली बार अफगान आतंकवादियों को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। देश में बड़े आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। सूत्रों ने बताया कि आतंकी सेना के कैंप और बड़े सरकारी कार्यालयों को निशाना बना सकते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों ने आगामी त्योहारी सीजन के दौरान देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जम्मू-कश्मीर में अफगान मूल के आतंकवादियों के साथ-साथ पाकिस्तानी आतंकवादियों की सीमा पार आवाजाही को लेकर अलर्ट जारी किया है। बीती 18 सितंबर को उरी सेक्टर की एक चौकी से 5 अफगानी आतंकवादी भारत की सीमा में घुसे हैं।

फिलहाल, सेना की ओर से उरी सेक्टर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ये 5 आतंकी अफगानिस्तान से आए हुए बताए जा रहे हैं। जो कश्मीर के लोगों के बीच आसानी से घुल-मिल नहीं पाते हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों ने उनकी तलाश में ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सभी संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की जा रही है। इस अलर्ट के बाद सेना के कैंपों या बड़े सरकारी संस्थानों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Tags:    

Similar News