इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आजम खान को दी बड़ी राहत, 7 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रामपुर से सांसद आजम खान की गिरफ्तारी पर 7 जनवरी तक के लिए रोक लगा दी है।;
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की गिरफ्तारी पर 7 जनवरी तक के लिए रोक लगा दी है। आजम खान पर 27 मामले दर्ज हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आजम खान पर जमीन हड़पने के मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, जिस पर कोर्ट ने 7 जनवरी तक राहत दे दी है। आजम खान की अग्रिम जमानत पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार ने हलफनामा दिया था।
लेकिन कोर्ट हलफनामे से संतुष्ट नहीं थी, जिसके बाद 4 हफ्ते में फिर से हलफनामा मांगा है। अब 7 जनवरी को मामले में अगली सुनवाई होगी।
बता दें कि रामपुर में किसानों की जमीन हड़पने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज 27 एफआईआर दर्ज हैं। इससे पहले भी उनकी गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगा दी थी।
रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय से संबंधित निर्माण के लिए किसानों की भूमि पर जबरन कब्जा करने की शिकायतें दर्ज की गई थीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App