सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: हमला करने वाली आरोपियों की कार बरामद, लॉरेंस बिश्नोई ने की अपील-दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ

पुलिस को ऑल्टो कार (Alto car) बरामद हुई है। यह कार मोगा जिले के धरमकोट इलाके से मिली है। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है।;

Update: 2022-05-30 13:59 GMT

पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala) को लेकर पुलिस (Police) की दबीश जारी है। मूसेवाला पर जिन आरोपियों ने हमला किया था, उस दौरान उनके पास जो कार थी। उसे बरामद कर लिया गया है। पुलिस को ऑल्टो कार (Alto car) बरामद हुई है। यह कार मोगा जिले के धरमकोट इलाके से मिली है। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है।

लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने दिल्ली की पटियाला कोर्ट में याचिका दायर कर जेल में बंद गैंगस्टर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वकील ने आरोप लगाया कि बिश्नोई को मारने की कोशिश हो सकती है। दिल्ली पुलिस ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में सोमवार को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी। सिद्धू मूसेवाला पर हमले के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ होने का संदेह है।

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि स्पेशल सेल जेल के अंदर से हत्या की साजिश रचने के आरोप में जेल में बंद गैंस्टरों से पूछताछ करेगी। कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने रविवार को हत्या की जिम्मेदारी ली। बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि जेल के अंदर से कथित तौर पर सालों से रंगदारी का रैकेट चलाने वाला बिश्नोई फिलहाल तिहाड़ जेल नंबर एक में बंद है।

बिश्नोई राजस्थान की एक जेल में बंद था और हाल ही मेंमहाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम मामले के सिलसिले में उसे दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया था। गिरफ्तार किए गए उनके सहयोगी काला राणा और कला जत्थेदी भी पुलिस हिरासत में हैं। उनसे भी इस हत्या के मामले में पूछताछ की जा रही है। हत्याकांड के तार राजस्थान से भी जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। 

Tags:    

Similar News