Amarnath Yatra 2023 को लेकर Amit Shah ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, LG मनोज सिन्हा शामिल

अमरनाथ यात्रा 2023 के दौरान सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हां भी शामिल हुए हैं। यह बैठक अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है।;

Update: 2023-06-09 10:49 GMT

अमरनाथ यात्रा 2023 (Amarnath Yatra 2023) के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने एक अहम बैठक बुलाई है। बैठक अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) भी शामिल हुए हैं। यह बैठक सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। इस बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि अमरनाथ यात्रा के रूट पर कौन-कौन से सुरक्षाकर्मियों को तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा इस बैठक में नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (National Disaster Relief Force) की टीम अपना प्रेजेंटेशन देने वाली है। बैठक में यात्रियों की सुविधा और उनकी आवाजाही से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा होंगी।

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरा 

बता दें कि पिछले साल इस यात्रा के दौरान भारी बारिश के कारण पवित्र गुफा के पास अचानक बाढ़ आ गई थी। इसमें 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इसके अलावा अमरनाथ यात्रा पर हमला करने की भी साजिश रची जा रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी आर्मी (Pakistani army) अमरनाथ यात्रा को लेकर हमले की साजिश में है। अमरनाथ यात्रा से पहले पाकिस्तान ने जम्मू रीजन में आतंक को जिंदा करने का प्लान बनाया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस प्लान को डिकोड कर लिया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने मोहम्मद अमीन बट उर्फ अबू खुबैब और रफीक नाई को अमरनाथ यात्रा पर हमला करने की जिम्मेदारी दी है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। 

अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होने वाला है। यह यात्रा 31 अगस्त तक चलने वाली है। इसके लिए 16 अप्रैल से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि इस बार 5 लाख से अधिक लोग अमरनाथ यात्रा करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें...Amarnath Yatra Food Menu: अमरनाथ यात्रा में पूरी और समोसे समेत इन पदार्थों पर बैन लगा दिया गया है।

Tags:    

Similar News