राजीव गांधी पर पीएम मोदी की टिप्पणी से नाराज शख्स ने चुनाव आयोग को 'खून' से लिखी चिट्ठी
पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा पू्र्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर अमेठी के मनोज कश्यप ने चुनाव आयोग को खून से पत्र लिखा है। चुनाव आयोग को पत्र लिखने वाला शख्स अमेठी के शाहगढ़ का निवासी है।;
पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा पू्र्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर अमेठी के मनोज कश्यप ने चुनाव आयोग को खून से पत्र लिखा है। चुनाव आयोग को पत्र लिखने वाला शख्स अमेठी के शाहगढ़ का निवासी है। पत्र में उसने चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी को राजीव गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी न करने का आदेश दें।
चुनाव आयोग से मनोज कश्यप ने खून से लिखे पत्र में मांग की है कि पीएम मोदी को वोट के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने से रोके ताकि देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। पत्र में उन्होंने यह भी लिखा है कि पीएम मोदी के द्वारा पूर्व पीएम राजीव गांधी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से बहुत दुख हुआ है।
मनोज कश्यप का यह भी कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने हमें 18 साल की उम्र में वोट देने का अधिकार दिया। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था लागू की और देश में कंप्यूटर क्रांति भी लेकर आए थे। मनोज कश्यप ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में यह भी जिक्र किया है कि देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने एक आर्टिकल में राजीव गांधी की प्रशंसा की है।
मनोज कश्यप ने पत्र में यह भी लिखा है कि राजीव गांधी देश के साथ-साथ अमेठी के लोगों के दिलों में बसते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि मेरे पत्र के इस दर्द का पर राजनीति न किया जाए। मनोज कश्यप के खून से लिखे पत्र को कांग्रेस के एमएलएसी दीपक सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन बताया था। साथ ही यह भी कहा था कि 'मिस्टर क्लीन' का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नम्बर वन' के रूप में समाप्त हुआ था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App