अमित शाह दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर गरजे, मुख्यमंत्री के लिए कही बड़ी बात
अटल जी ने एक विचारधारा के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लिए पूरा खाका तैयार कर रखा है।;
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज पंजाबी बाग में 'भारत दर्शन' पार्क का उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को अमित शाह ने संबोधित किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत दर्शन पार्क का लोकार्पण हुआ। ये विचार अपने आप में मूल स्वरूप ले रहा है। 25 दिसंबर के दिन ही दो ऐसे महापुरूषों का जन्म हुआ, जिन्होंने भारत के इतिहास में भारत की संस्कृति और उसके गौरव गान के लिए काम किया।
इस देश में सबसे पहले गुड गवर्नेंस और सुशासन के विचार को स्वरूप देने का काम अटल जी ने किया। अटल जी ने एक विचारधारा के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लिए पूरा खाका तैयार कर रखा है। दिल्ली में ऐसी सरकार है जो काम कम प्रचार ज़्यादा करती है। भारत सरकार ने अपने अधिकार का उपयोग करते हुए दिल्ली के कई काम किए हैं।
अमित शाह ने आगे केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं दिल्ली के सीएम से कहना चाहता हूं कि विज्ञापनों पर कम पैसा खर्च करें और नगर निगमों को 13,000 करोड़ रुपये का बकाया दें... हमारी सरकार की कार्य संस्कृति में, हम वही करते हैं जो हम कहते हैं। अन्य कार्य संस्कृतियों (दिल्ली सरकार) में आप काम करते हैं या नहीं, बस टीवी पर विज्ञापन, फोटो और साक्षात्कार दें। दिल्ली की जनता को यह तय करने का समय आ गया है कि वह किस कार्य संस्कृति का समर्थन करें।