जम्मू कश्मीर के दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, वैष्णो देवी मंदिर में की आरती, जानिए क्या है आगे का कार्यक्रम

अमित शाह अपने तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे हैं। इस दौरान मंगलवार को राम नवमी के मौके पर उन्होंने माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए।;

Update: 2022-10-04 07:16 GMT

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हैं। इस दौरान आज उन्होंने माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन कर पूजा की और आरती में शामिल हुए। वे सोमवार रात को ही जम्मू पहुंचे थे। पूजा के बाद अमित शाह जम्मू (Jammu) में अलग-अलग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वह राजौरी (Rajouri) में आयोजित रैली को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे। धारा 370 (Article 370) के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में अमित शाह का ये दूसरा दौरा है। उनके आने से पहले ही पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में दो बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं। ऐसे में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है। हवाई निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

कई परिजोनाओं का करेंगे शिलान्यास, भाजपा नेताओं से भी मिलेंगे

अमित शाह कल शाम को जम्मू पहुंचे। यहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने गुर्जर-बकरवाल समुदाय और युवा राजपूत महासभा के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। आज सुबह ही वह माता वैष्णो देवी मंदिर में पहुंचे, जहां दर्शन कर उन्होंने पूजा और आरती की। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। पूजा के बाद अमित शाह जम्मू में अलग-अलग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद गृह मंत्री राजौरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां पर भी वे कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पांच अक्टूबर यानी कि बुधवार को वह जम्मू में भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद राजभवन में उपराज्यपाल और वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बुधवार को ही गृहमंत्री बारामूला (Baramulla) में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद बारामूला और श्रीनगर में अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात भी करेंगे।

धारा 370 हटने के बाद दूसरा दौरा, हफ्ते भर पहले हो चुके हैं आतंकी हमले

धारा 370 के हटने के बाद शाह दूसरी बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं, जबकि जम्मू का यह उनका पहला दौरा है। इससे पहले अक्टूबर 2021 में वह कश्मीर दौरे पर गए थे। अमित शाह का जम्मू दौरा 30 सितंबर के लिए तय था, लेकिन बाद में उनके शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया। गृहमंत्री के दौरे से पहले 28 सितंबर को ऊधमपुर (Udhampur) में आठ घंटे के अंतराल में बसों में दो ब्लास्ट हुए। पहला ब्लास्ट बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे दोमेल चौक पर पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक खाली बस में हुआ। इसमें दो लोग घायल हुए थे। दूसरा ब्लास्ट गुरुवार सुबह सुबह बजे बस स्टैंड पर खड़ी एक खाली बस में हुआ। ऐसे में पूरे जम्मू-कश्मीर में गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है। हवाई निगरानी के लिए ड्रोन (drone) का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News