एनडीआरएफ के वार्षिक सम्मेलन में अमित शाह बोले- आपदा के क्षेत्र में NDRF ने अपना एक सिक्का जमाया
दुनियाभर के आपदा के क्षेत्र में एनडीआरएफ (NDRF) ने अपना एक सिक्का जमाया है। कई बार पड़ोस के देशों में जाकर भी मानवता को दिखाने का काम किया है।;
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गुरुवार को एनडीआरएफ (NDRF) के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया। अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि तकनीक और विज्ञान के कारण आज सूचाएं हमें मिल जाती है वैसी स्थिति नहीं है कि अचानक हमें जानकारी मिलती है। हमें समय के पहले सूचनाएं मिलती है। जिस प्रकार की आपदा आने वाली है वहां लोगों को सजग करना जैसे काम पहले किए जाते हैं।
दुनियाभर के आपदा के क्षेत्र में एनडीआरएफ (NDRF) ने अपना एक सिक्का जमाया है। कई बार पड़ोस के देशों में जाकर भी मानवता को दिखाने का काम किया है। भारत को विश्व तक पहुंचाने का भी काम किया है। 2000-2022 तक के समय में भारत ने ढ़ेर सारी यात्रा की है। हम जब आपदा प्रबंधन की बात करते हैं तो आपदा प्रबंधन हमारे देश में कोई नई बात नहीं है। आज उत्तराखंड की पहाड़ियों से गंगा को बंगाल तक पहुंचाया गया है तो इससे पता चलता है कि वैज्ञानिक तरीके से इसे बनाया गया है।
Addressing the annual conference on Capacity Building for Disaster Response-2022 at Vigyan Bhawan, New Delhi. https://t.co/em0Jbd8IRS
— Amit Shah (@AmitShah) April 7, 2022
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि मैंने 2001 में गुजरात का भूकंप देखा है। इस भूकंप से हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई। 1999 के उड़ीसा के सूपर साइक्लोन को देखा जिसमें 10,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी आज हम उस मुकाम पर खड़े हैं जहां कितना भी बड़ा साइक्लोन आ जाए हम उससे निपट सकते हैं।