'BRS के घोटालों का अंत नहीं', अमित शाह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सीएम केसीआर पर साधा निशाना
Telangana Assembly Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम केसीआर और बीआरएस पर जमकर निशाना साधा।;
Telangana Assembly Election: तेलंगाना में आज पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसके अलावा बीजेपी के दिग्गज नेता तेलंगाना में प्रचार प्रसार करेंगे। राजस्थान में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद से बीजेपी के नेता अब तेलंगाना में ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच हैदराबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस और सीएम केसीआर पर जमकर निशाना साधा।
बीआरएस के घोटाले की फेहरिस्त बड़ी लंबी-शाह
गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बीआरएस का एकमात्र उद्यम भ्रष्टाचार रहा है। बीआरएस ने पासपोर्ट घोटाला, शराब घोटाला, मियापुर भूमि घोटाला, कालेश्वरम परियोजना घोटाला और भी बहुत सारे घोटाले किए हैं जिसकी फेहरिस्त का कोई अंत नहीं है। शाह ने कहा कि तेलंगाना के लोग जान चुके हैं कि बीआरएस ने राज्य में घोटालों और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर तेलंगाना में धर्म आधारित आरक्षण की व्यवस्था खत्म कर देंगे। हम मुसलमानों के लिए 4% आरक्षण को खत्म कर देंगे और इसके बजाय पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी का सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि तेलंगाना राज्य को मजबूत और सशक्त बनाया जाए।
बीजेपी इन मुद्दों पर लड़ रही चुनाव
बता दें कि बीजेपी तेलंगाना में भ्रष्टाचार और प्रदेश में मुस्लिमों को मिलने वाले 4% आरक्षण को खत्म करने के मुद्दे पर चुनाव लड़ा रही है। बीजेपी को उम्मीद है कि इन मुद्दों पर सीएम केसीआर से आगे निकल सकती है और प्रदेश में सरकार बना सकती है, लेकिन ये इतना आसान होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि प्रदेश में लगभग 13 प्रतिशत मुस्लिम वोट हैं। इस समुदाय का प्रदेश की एक तिहाई सीटों पर दबदबा है। इसके साथ ही बीआरएस ने असदुद्दीन की पार्टी एआईएमआईएम से भी गठजोड़ किया हुआ है। हालांकि, इन सब मुद्दों का कितना लाभ बीजेपी को मिलता है ये तो चुनाव का रिजल्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। बता दें कि तेलंगाना में सिर्फ बीजेपी ही नहीं, वहां कांग्रेस भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है। इस बीच हैदराबाद में कांग्रेस के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें:- Telangana Assembly Elections 2023: परिवारवादी पार्टियों से बीजेपी अकेले लड़ रही, तेलंगाना रैली में बोले नड्डा