Northern Zonal Council Meeting: उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक आज, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता
Northern Zonal Council Meeting: उत्तरी क्षेत्रीय परिषद (NZC) की 31वीं बैठक आज अमृतसर में होगी। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इसमें कई एजेंडों को शामिल किया गया है। पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...;
Northern Zonal Council Meeting: उत्तरी क्षेत्रीय परिषद (NZC) की 31वीं बैठक 26 सितंबर यानी आज पंजाब के अमृतसर में होगी, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। गृह मंत्रालय की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा की गई थी। NZC में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश राज्यों के साथ-साथ दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं। यह बैठक भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पंजाब सरकार के साथ मिलकर आयोजित की जा रही है।
अमित शाह पंजाब में 31वीं एनजेडसी की अध्यक्षता करेंगे
उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक में सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रत्येक राज्य के दो वरिष्ठ मंत्रियों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल शामिल होंगे। इसके अलावा, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, साथ ही केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी विचार-विमर्श में हिस्सा लेंगे।
इन मुख्य एजेंडो पर होगी बात
उत्तरी क्षेत्रीय परिषद के एजेंडे में भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड मामले, पंजाब विश्वविद्यालय, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण परियोजनाएं, नहर परियोजनाएं और जल बंटवारा, राज्य पुनर्गठन से संबंधित चिंताएं जैसे कई मुद्दे शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली का वायु प्रदूषण, यमुना प्रदूषित होने और पेयजल की किल्लत जैसी समस्याओं पर चर्चा होगी। राष्ट्रीय महत्व के अन्य मुद्दों में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बलात्कार के मामलों की जल्दी जांच लिए फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (FSTC) का संचालन, हर गांव के 5 किमी के भीतर बैंकों/इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शाखाओं की सुविधा भी है।
प्रदूषण के मुद्दे पर आप और बीजपी भिड़े
उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले दिल्ली के प्रदूषण के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार और बीजपी फिर से भिड़ गए। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, आप का कहना है कि वायु गुणवत्ता में पहले की तुलना में काफी सुधार देखने को मिला है।