सुपर चक्रवात में बदल सकता है 'अम्फान', 230 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, पीएम मोदी ने बुलाई बैठक
स्पेशल रिलीफ कमिश्नर पीके जेना ने कहा कि अम्फान आज शाम और कल सुबह के बीच सुपर चक्रवात में बदल सकता है जिसका मतलब है कि समुद्र में लगभग 230 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।;
ओडिशा स्पेशल रिलीफ कमिश्नर पीके जेना ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्पेशल रिलीफ कमिश्नर पीके जेना ने कहा कि अम्फान आज शाम और कल सुबह के बीच सुपर चक्रवात में बदल सकता है जिसका मतलब है कि समुद्र में लगभग 230 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यह दीघा और हातिया द्वीप के बीच बहुत गंभीर चक्रवात के रूप में 20 मई को लैंडफॉल करेगा।
हमें कल ओडिशा तटों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है। 20 मई को ओडिशा के उत्तरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है साथ ही भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर के कुछ हिस्सों में हवा की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
We expect widespread rains in coastal Odisha tomorrow. On May 20, there could be heavy to very heavy rainfall in northern districts of Odisha, with wind speed reaching up to 110 kmph in certain parts of Bhadrak, Kendrapara & Jagatsinghpur: Odisha Spl Relief Commissioner PK Jena https://t.co/wlQ8n5nDUh
— ANI (@ANI) May 18, 2020
पीएम मोदी ने बुलाई बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज शाम 4 बजे देश के कुछ हिस्सों में चक्रवाती तूफान अम्फान की स्थिति की समीक्षा करने के लिए गृह मंत्रालय (MHA) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई है। पीएम मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
PM Narendra Modi to chair a high-level meeting with the Ministry of Home Affairs (MHA) and National Disaster Management Authority (NDMA) today at 4 PM, to review the arising cyclone situation in parts of the country. #Amphan (file pic) pic.twitter.com/gvcNgQQkeU
— ANI (@ANI) May 18, 2020
अम्फान के सुपर साइक्लोनिक तूफ़ान में आने की संभावना
वहीं भुवनेश्वर आईएमडी के निदेशक ने कहा है कि अगले छह घंटे में अम्फान के सुपर साइक्लोनिक तूफ़ान में आने की संभावना है। हमने गजपति, पुरी, गंजम जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा के लिए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को बारिश की गतिविधि बालासोर, भद्रक, जाजापुर, मयूरभंज, खुर्जा, कटक देखे को मिलेगी।
'AMPHAN' very likely to intensify into a super cyclonic storm in next 6hrs.We've issued heavy rainfall warnings for Gajapati,Puri,GanjamJagatsinghpur,Kendrapara. Tomorrow rainfall activity to increase in Balasore,Bhadrak, Jajapur,Mayurbhanj,Khurja,Cuttack:Director,IMD Bhubaneswar pic.twitter.com/nMf1WexKCa
— ANI (@ANI) May 18, 2020