Amravati killing: महेश कोल्हे का दावा- आरोपी युसूफ खान था भाई का दोस्त, जानें और क्या किया खुलासा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महेश कोल्हे ने कहा कि पुलिस नोट के जरिए हमको पता चला कि नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने पर भईया (उमेश कोल्हे) की हत्या हुई है।;
महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में केमिस्ट उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की हत्या के दस दिन के बाद उसके छोटे भाई महेश कोल्हे (Mahesh Kolhe) ने दावा किया कि वह आरोपी युसूफ खान (Yusuf Khan) के दोस्त थे। उन्होंने आगे कहा कि खान भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महेश कोल्हे ने कहा कि पुलिस नोट के जरिए हमको पता चला कि नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने पर भईया (उमेश कोल्हे) की हत्या हुई है। यूसुफ खान (गिरफ़्तार आरोपी) के साथ भईया की अच्छी दोस्ती थी और उसको हम 2006-07 से जानते हैं और अच्छे संबंध हैं।
महेश कोल्हे ने आगे कहा कि हमारी एक ही मांग की इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में डाला जाए और जल्द से जल्द आरोपियों को सज़ा मिले। हमें किसी की तरफ से कोई धमकी या कोई दबाव नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा उन्होंने बताया कि आरोपी युसूफ खान ब्लैक फ्रीडम नाम के व्हाट्सएप ग्रुप का सदस्य था, जिसमें उमेश को भी जोड़ा गया था।
इस ग्रुप को नुपुर शर्मा का समर्थन करते हुए एक पोस्ट फॉरवर्ड की गई थी। जिसके बाद युसूफ खान ने उस पोस्ट को रहबरिया ग्रुप नाम के दूसरे ग्रुप में भेज दिया। जिसमें हत्यारे और मास्टरमाइंड इरफान को जोड़ा गया। इस घटना के बाद कथित तौर पर कोल्हे को मारने की साजिश रची गई थी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इस बीच रविवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि चाकू के हमले से उमेश कोल्हे की ब्रेन नर्व, ब्रीदिंग ट्यूब, फूड पाइप और आंख की नस क्षतिग्रस्त हो गई थी। रिपोर्ट में यह भी पता चला कि घाव 5 इंच चौड़ा, 7 इंच लंबा और 5 इंच गहरा था।
फरार चल रहे मामले के मुख्य आरोपी इरफान खान को 2 जुलाई को नागपुर से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले के संबंध में अब तक कुल सात आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है। एनआईए इस केस की जांच कर रही है।