Amritpal Singh: भगोड़े अमृतपाल का आया पहला वीडियो, फेसबुक पर किया शेयर, पुलिस को खुला चैलेंज कर बोला...
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल ने हाल ही में फेसबुक पर एक वीडियो जारी की है। इस वीडियो में उसने भारत और विदेशों में सिख समुदाय के लोगों से अन्याय के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया है।;
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल ने हाल ही में फेसबुक पर एक वीडियो जारी की है। इस वीडियो में उसने भारत और विदेशों में सिख समुदाय के लोगों से अन्याय के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया है। अमृतपाल सिंह ने वीडियो में कहा कि मेरे साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर एनएसए लगा दिया गया है। वीडियो में अमृतपाल आगे कहता है कि सिखों को एक बड़े मकसद के लिए एकजुट होना है।
वहीं, अमृतपाल सिंह ने इस वीडियो में 18 मार्च की घटना के बारे में बताया। अमृतपाल सिंह ने बैसाखी पर सरबत खालसा के मौके पर दुनियाभर के सभी सिख संगठनों से शामिल होने की अपील की है। उसने कहा कि जत्थेदार को इस मामले में स्टैंड लेना चाहिए और सभी जत्थेदार और टकसाल को भी सरबत खालसा में भाग लेना चाहिए।
बता दें कि 18 मार्च से फरार होने के बाद अमृतपाल का ये पहला वीडियो है। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के इस वीडियो में वह फेसबुक लाइव करते हुए दिख रहा है। अमृतपाल का यह वीडियो 40 मिनट का रिकॉर्डेड वीडियो है। अमृतपाल सिंह इस वीडियो में कहता हुआ दिख रहा है कि उसकी गिरफ्तारी ऊपर वाले के हाथ में है। कोई भी उसका बाल बांका नहीं कर सकता।
बता दें पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने 18 मार्च से खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। उसके बाद से ही अमृतपाल अभी तक पंजाब पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। अमृतपाल सिंह 18 मार्च को जालंधर से पंजाब पुलिस की पकड़ से भाग निकला था। अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिसकर्मियों पर हमले और लोक सेवकों के कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित कई आपराधिक आरोपों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ पुलिस ने इस कार्रवाई में अभी तक अमृतपाल सिंह के कई साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।