अमृतपाल ने जारी किया नया ऑडियो, कहा- मैंने सरेंडर करने को लेकर कोई शर्तें नहीं रखी, लोगों में अफवाह
अमृतपाल ने अपना एक ऑडियो क्लिप जारी किया है। ऑडियो में अमृतपाल ने कहा कि मेरी वीडियो को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। कहा गया कि मैंने खुद को सरेंडर करने के लिए तीन शर्तें रखी है, ये सब गलत है।;
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने कल एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में अमृतपाल पुलिस को खुली चेतावनी दे रहे थे। उसने कहा कि पंजाब पुलिस मेरा बाल भी बांका नहीं कर सकती है। मेरे साथ भगवान का आशीर्वाद है। इसके साथ ही खबर यह भी आ रही थी कि अमृतपाल खुद को सरेंडर करने वाला है। इसके लिए उसने तीन शर्तें रखी है। इस बीच आज अमृतपाल ने अपना एक ऑडियो क्लिप जारी किया है। ऑडियो में अमृतपाल ने कहा कि मेरी वीडियो को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। कहा गया कि मैंने खुद को सरेंडर करने के लिए तीन शर्तें रखी है, ये सब गलत है। मैंने ऐसी कोई शर्तें नहीं रखी है।
मैंने खुद को सरेंडर करने के लिए कोइ शर्तें नहीं रखी है
ऑडियो में अमृतपाल ने आगे कहा कि मैं कहता हूं जथेदार सरबत खालसा बुलाएं, मेरी सेहत थोड़ी खराब है। एक वक्त का खाना खाने के कारण मुझे थोड़ी कमजोरी हो गई है। मैंने किसी के दबाव में वीडियो नहीं बनाया और न ही किसी मजबूरी में वीडियो बनाया हूं। उसने कहा कि फोन बढ़िया नहीं होने और क्वालिटी खराब होने के कारण यह भ्रम पैदा हुआ है। मैंने खुद को सरेंडर करने को लेकर कुछ नहीं कहा है।
बता दें कि कल से ही यह खबर चल रही थी कि अमृतपाल खुद को सरेंडर करने के लिए 3 शर्तें रखी है। पहली शर्त थी कि अमृतपाल अगर खुद को सरेंडर करेगा, तो उसके साथ मारपीट नहीं की जाए। दूसरी शर्त थी कि मुझे पंजाब के जेल में ही रखा जाए, मुझे पंजाब से बाहर नहीं निकाला जाए। इसके अलावा तीसरी शर्त थी कि मेरी आत्मसमर्पण को गिरफ्तारी नहीं बताया जाए।
इन शर्तों के सामने आने के बाद पुलिस ने कहा था कि अमृतपाल को सरेंडर करना है तो करे, लेकिन पुलिस अपने हिसाब से ही कार्रवाई करेगी। हालांकि आज अमृतपाल ने एक ऑडियो जारी कर कहा कि ये सब अफवाह है। मैंने खुद सरेंडर करने के लिए कोई शर्तें नहीं रखी है।