AN-32 Aircraft rescue update: खराब मौसम के कारण रोका गया बचाव अभियान
शनिवार को भारी बारिश और बादलों के चलते भारतीय वायुसेना के लापता विमान एएन-32 के लिए बचाव अभियान को रोक दिया गया है। खराब मौसम के कारण आज कोई भी हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता।;
शनिवार को भारी बारिश और बादलों के चलते भारतीय वायुसेना के लापता विमान एएन-32 के लिए बचाव अभियान को रोक दिया गया है। खराब मौसम के कारण आज कोई भी हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता। भारतीय वायुसेना के जवान, सेना के विशेष बल और स्थानीय लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं।
#AN32Aircraft rescue update: The rescue team of 17 IAF, Army Special Force and civilian members present at the crash site. The rescue operations are being curtailed due to incessant rains and heavy clouding. No helicopter could fly today due to bad weather.
— ANI (@ANI) June 15, 2019
वायुसेना के प्रवक्त ने आज यहां बताया कि वायुसेना, सेना की स्पेशल फोर्स और स्थानीय लोगों की 17 सदस्यीय टीम दुर्घटनास्थल मौजूद है लेकिन भारी बारिश और घने बादलों के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। खराब मौसम के कारण बचाव अभियान रोकना पड़ा है।
#WATCH IAF: Bad weather is hampering hovering by helicopters for winching ops which are mandatory for rescue ops&recovery of mortal remains.Efforts being made to heli-lift mortal remains of IAF personnel at the earliest to their parent base Jorhat.#AN32Aircraft #ArunachalPradesh pic.twitter.com/dW3HAYt1cI
— ANI (@ANI) June 15, 2019
वहीं खबर ये भी है कि अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए ट्रांसपोर्ट विमान एएन-32 को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) अब कुछ खास जगहों से हटाने की योजना बना रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय वायुसेना अब एएन-32 को कम से कम प्रयोग करने के बारे में सोच रही है। पिछले 10 वर्षों के अंदर तीसरा मौका था जब एएन-32 हादसे का शिकार हुआ है। यह एक सोवियत दौर का एयरक्राफ्ट है।
तीन जून को असम के जोरहाट से जिस एएन-32 ने टेक ऑफ किया था, वह कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गया था। आठ दिनों के बाद 11 जून को इसका मलबा अरुणाचल प्रदेश के नॉर्थ लिपो में मिला था जो वेस्ट सियांग जिले में आता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App