Anantnag Encounter: आतंकवादियों से मुठभेड़ में एक और जवान शहीद, अब तक 5 जवानों की हो चुकी है शहादत
Anantnag Encounter: रजौरी के अनंतनाग (Anantnag) में पिछले 3 दिनों से आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में भारत का एक और जवान शहीद हो गया है।;
Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यहां लगातार 3 दिनों से मुठभेड़ हो रही है। मुठभेड़ में पहले ही हमारे चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे, अब भारत ने एक और जवान को खो दिया है। आज यानी शुक्रवार को अनंतनाग में एक और जवान शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि यह जवान कल से ही लापता थे, लेकिन अब खबर सामने आई है कि वे शहीद हो गए हैं। अनंतनाग में आतंकवादियों के खिलाफ लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ड्रोन से छिपे हुए आतंकी को ढूंढा जा रहा है और बम भी बरसाए जा रहे हैं। इसके अलावा आतंकवादियों के समूह को निशाना बनाने के लिए सैनिकों द्वारा ग्रेनेड लांचर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।