Anantnag Encounter: तीन वरिष्ठ अधिकारियों की मौत पर विपक्ष ने PM Modi को घेरा, कही ये बात

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना के तीन अधिकारियों की मौत हो गई है। इनके बलिदान के बाद राजनीति भी अपने चरम पर है। विपक्षी दलों ने पीएम मोदी पर हमला बोला है।;

Update: 2023-09-14 09:25 GMT

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन सैन्य अधिकारियों की शहादत के बाद से सियासत गरमा गई है। पाकिस्तान पर हमला करने की बजाए विपक्षी दल के नेताओं ने सीधे पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर ले लिया है। इन नेताओं का कहना है कि जिस समय इन अधिकारियों की शहादत हुई, उसके कुछ समय बाद पीएम मोदी बीजेपी के एक कार्यक्रम में जश्न मना रहे थे और उन पर फूल मालाएं बरसाई जा रही थीं। जानिये किसने क्या कहा...

संजय राउत ने पीएम मोदी को घेरा

शिवसेना यूबीटी के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि जिस समय PM के ऊपर फूल बरसाए जा रहे थे, उस समय आतंकी हमारे जवानों पर गोलियां बरसा रहे थे, जिसमें 3 वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि आप किस खुशी में फूल बरसा रहे हैं। साथ ही सवाल करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से आपको दुख नहीं होता है। आपकी तरफ से इस मामले पर कोई बयान तक नहीं आया है।

आरजेडी ने भी उठाए सवाल

RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि कल यानी बुधवार को हमारे जवानों की शाहदत हुई। इस समय प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी जश्न मना रही थी। उनको जश्न मनाने का अधिकार है, लेकिन वे थोड़ा इंतजार कर सकते थे। वे इस कार्यक्रम को एक या दो दिन के लिए टाल सकते थे। हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया।

राजद नेता ने भी पीएम मोदी पर बोला हमला

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि मणिपुर में आग लगी है, श्रीनगर में सेना के अफसर वीरगति को प्राप्त हुए और बीजेपी के कार्यालय में उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सरकार इस तरह से चलती है। देश के प्रधानमंत्री, मुखिया की कोई जिम्मेदारी नहीं कि देश के कोने में आग लगी है। उनको कोई चिंता नहीं कि सेना के लोग मारे जा रहे हैं। उन्हें केवल इसकी परवाह है कि फूल बरसाओ और भगवान का दर्जा दो।

कई विपक्षी नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक पर भी उठाया था सवाल

भारतीय सेना द्वारा साल 2016 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में दाखिल होकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसको लेकर भी कई विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने स्ट्राइक को फर्जी बताया था, तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके सबूत मांगे थे। साथ ही, यूपीए शासनकाल में केंद्रीय वित्तमंत्री रहे पी चिदंबरम ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए थे। हालांकि, केंद्र सरकार ने इन पर पलटवार भी किया था।

अनंतनाग में सेना के अधिकारियों ने जान गंवा दी थी

19 राष्ट्रीय राइफल्स के कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट ने बुधवार शाम को अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के गडूल गांव के जंगलों में आतंकवादियों के साथ भीषण गोलीबारी के दौरान अपनी जान गंवा दी थी। इस शहादत के पीछे लश्कर-ए-तैयबा और द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का हाथ था। इसके बाद आज सुबह पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया है।

Tags:    

Similar News