Andheri East By Election Result: अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में उद्धव गुट की ऋतुजा लटके को मिली जीत, जानें इनके बारे में

इस सीट से उद्धव गुट (Udhav Fiction) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके जीत गई हैं। ऋतुजा लटके (Rutuja Latke) को इस चुनाव में 29033 वोट मिले हैं।;

Update: 2022-11-06 11:11 GMT
6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है। सिर्फ एक सीट बाकी रह गई है। मुंबई की एक अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट (Andheri East Bypolls Result) पर भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान हो गया है। इस सीट से उद्धव गुट (Udhav Fiction) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके जीत गई हैं। ऋतुजा लटके (Rutuja Latke) को इस चुनाव में 29033 वोट मिले हैं।

ऋतुजा रमेश लटके को मिली जीत

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतुजा रमेश लटके ने जीत के बाद कहा कि ये जीत मेरे पति और अंधेरी विधानसभा में हुए विकास की है। मैं अब इलेक्शन सेंटर जाऊंगी और बाद में मातोश्री जाकर आशीर्वाद लूंगी।

एकनाथ शिंदे गुट बनने के बाद पहली जीत

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट की ऋतुजा रमेश लटके ने अंधेरी ईस्ट सीट से प्रचंड जीत दर्ज की है। वोटों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे शुरू हुई, इससे पहले बीते गुरुवार को इसी सीट पर मतदान हुआ था। ये पहला चुनाव था जो उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाडी सरकार को छोड़ एकनाथ शिंदे और 39 बागी विधायकों ने अलग गुट बना लिया।

कौन हैं ऋतुजा लटके

अंधेरी ईस्ट विधानसभा में उपचुनाव शिवसेना के विधायक रमेश लटके के निधन के बाद जरूरी था। जिसके बाद पार्टी पति के निधन के बाद पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा। ऋतुजा लटके उपचुनाव के लिए शिवसेना उद्धव बालासाहेब पार्टी की उम्मीदवार थी और उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का समर्थन मिला हुआ था। उपचुनाव उनके पति रमेश लटके के निधन की वजह से हुआ। जो एक नगरसेवक और विधायक थे। रमेश लटके की राजनीतिक यात्रा के सम्मान में पार्टी नेताओं ने ऋतुजा का समर्थन किया है।

Tags:    

Similar News