Andhra Pradesh Train Derail: आंध्र प्रदेश में पटरी से उतरी पैसेंजर ट्रेन, 10 यात्री घायल, बड़े हादसे की आशंका
Andhra Pradesh Train Derails: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के पास एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई है। इस हासदे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है।;
Andhra Pradesh Train Derails: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के पास एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरने की खबर मिली है। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई है। इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की आशंका है। जानकारी के अनुसार, कोथावलासा (एम) अलमांदा-कंटाकापल्ली में विशाखा से रायगड़ा जा रही थी। इस दौरान ही विजयनगरम जिले में पटरी से उतर गई है।
जानकारी के अनुसार, आज रविवार को विजयनगरम जिले में यात्रियों को ले जा रही एक ट्रेन पटरी से उतर गई। ये ट्रेन विशाखा से रायगड़ा जा रही थी। इस हादसे में 10 यात्री घायल हो गई है। राहत-बचाव कार्य जारी है। वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि इस हादसे में घायलों की संख्या में बड़ा इजाफा हो सकता है। घटनास्थल पर रेलवे और पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं।
इस हादसे की जानकारी मिलते ही आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत उपाय करने और विजयनगरम के आसपास के जिलों से अधिक एम्बुलेंस भेजने का आदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने बेहतर इलाज के लिए अस्पतालों में सभी प्रकार की व्यवस्था करने के आदेश दिए। सीएम जगन मोहन रेड्डी ने घायलों को शीघ्र चिकित्सा देने के लिए स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व सहित अन्य सरकारी विभागों का आदेश जारी किया।
यह भी पढ़ें:- Bangladesh: आम चुनाव से पहले बांग्लादेश में हिंसा, विपक्षी दल BNP के शीर्ष नेता गिरफ्तार, तनाव बढ़ा
वहीं, इस हादसे के बाद मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सहायता और एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचित किया गया है। इसके अलावा ट्रेन हादसे को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। भुवनेश्वर - 0674-2301625, 2301525, 2303069, वाल्टेयर- 0891- 2885914