Ankita Bhandari Murder Case: पूर्व बीजेपी नेता विनोद आर्य ने बेटे को बताया सीधा साधा बालक, पार्टी से बाहर होने पर दी सफाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पुलकित के पिता पूर्व बीजेपी नेता विनोद आर्य ने रविवार को कहा कि उनका बेटा सीधा साधा बालक है यानी सिंपल बॉय बताया है।;
उत्तराखंड (Uttarakhand) में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) मामले के बीच आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya) के पिता और बीजेपी से बाहर निकाले गए नेता विनोद आर्य (Vinod Arya) का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है।
आरोपी पुलकित के पिता का पहला बयान आया सामने
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पुलकित के पिता पूर्व बीजेपी नेता विनोद आर्य ने रविवार को कहा कि उनका बेटा सीधा साधा बालक है यानी सिंपल बॉय बताया है। उसे सिर्फ अपने काम की चिंता है। मैं अपने बेटे पुलकित और मरने वाले लड़की के लिए न्याय चाहता हूं। वह इस तरह की गतिविधियों में नहीं शामिल होगा। आगे कहा कि पुलकित काफी लंबे समय से अलग रह रहा था। मैंने जांच होने तक इस्तीफा दिया है।
बीजेपी से सस्पेंड नेता विनोद आर्य ने कहा पुलकित आर्य पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि सीधा साधा बालक है। विनोद आर्य का ये बयान विरोध प्रदर्शन के बीच आया है। वहीं आंकिता भंडारी के परिवार ने बेटी का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत पानी में डूबने की वजह से हुई है। वहीं शरीर पर कई घाव भी मिले हैं।
अंकिता के पिता ने धामी सरकार पर उठाए सवाल
जानकारी के लिए बता दें कि अंकिता के पिता ने रिजॉर्ट को तोड़े जाने को लेकर उत्तराखंड सरकार पर भी सवाल उठाए और पूछा है कि सबूत होने पर रिजॉर्ट को क्यों तोड़ा गया। मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम अब किशोर के व्हाट्सएप चैट की जांच कर रही है। पुलकित आर्य, रिसॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया जा चुका है और इन तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।