अंकिता भंडारी का घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, डीजीपी बोले- हत्यारों को दी जाएगी फांसी
अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) को लेकर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बावजूद भी लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।;
अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) को लेकर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बावजूद भी लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। आखिरकार हत्या के 7 दिन बाद अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार कर दिया है। इससे पहले अंकिता के परिवार ने सरकार की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर के एनआईटी घाट पर किया गया। अंकिता के पार्थिव शरीर को श्मशान ले जाने से पहले रविवार को उत्तराखंड के श्रीनगर में लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की। मांग पूरी होने तक लोग अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े रहे।
Uttarakhand | Last rites of Ankita Bhandari being performed at NIT ghat in Srinagar, Pauri Garwhal
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2022
She was allegedly murdered in Rishikesh by now expelled BJP leader Vinod Arya's son Pulkit Arya who was arrested yesterday pic.twitter.com/uaJcBs1pKL
सीएम पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद अंकिता भंडारी के परिजन उनका अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गए। अंकिता का अंतिम संस्कार एनआईटी घाट पर किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा है कि उन्होंने परिवार की मांग मान ली है। अंकिता ऋषिकेश के एक रिसॉर्ट में काम करती थी। जिसकी कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी और उसका शव नहर से बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि अंकिता के परिजन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने से पहले उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर रहे थे। अंकिता के पिता एम्स की प्राथमिक रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे, जिसमें कहा गया था कि मौत डूबने से हुई है। परिवार की नाराजगी को देखते हुए सीएम धामी ने उनसे बेटी का अंतिम संस्कार करने की अपील की।