अर्जुन राम मेघवाल बोले- आज़ादी के 100 साल पूरे होंगे तब देश कहां पहुंच सकता है, इसके बारे में जनता से विचार लें
2047 में आज़ादी के 100 साल पूरे होंगे तब देश कहां पहुंच सकता है, इसके बारे में ज़नता से विचार लें। हर विधानसभा क्षेत्र में 2 कार्यकर्ताओं की जोड़ी बने जो 75गांवों का दौरा करके एक कैप्सूल तैयार करे कि डिजिटल लिटरेसी से देश कहां तक पहुंचा और कहां तक पहुंच सकता है।;
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्बोधन में आज़ादी के 75 साल पर कहा कि इस अवसर पर ज़नता ने हमें आशीर्वाद दिया है। जन-जन के दिन में और दिमाग में ये भाव उत्पन्न करने का अवसर है कि मैं देश के लिए कुछ करूं।
2047 में आज़ादी के 100 साल पूरे होंगे तब देश कहां पहुंच सकता है, इसके बारे में ज़नता से विचार लें। हर विधानसभा क्षेत्र में 2 कार्यकर्ताओं की जोड़ी बने जो 75गांवों का दौरा करके एक कैप्सूल तैयार करे कि डिजिटल लिटरेसी से देश कहां तक पहुंचा और कहां तक पहुंच सकता है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से कहा कि वे विपक्ष को बेनकाब करें। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष के सांसद नहीं आ रहे हैं और हाउस का संचालन नहीं होने दे रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसदों से कहा है कि वे संसद भवन में विपक्षी दलों के रवैये के बारे में देश की जनता को जरूर बताएं और उन्हें बताएं कि केंद्र सरकार सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार है, लेकिन विपक्षी दल इससे भाग रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता आजादी के 75वें वर्ष में 75 गांवों तक जाएं। सांसद गांव में 75 घंटे तक रुकें। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता डिजिटल लिटरेसी पर लोगों को जानकारी देंगे।