पाक में बंद हुए आंतकी कैपों की खबर पर बोले आर्मी चीफ बिपिन रावत, मुझे नहीं पता, लेकिन सीमा पर अलर्ट हमेशा जारी
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके में इस्लामाबाद के आतंकी कैंपों को बंद करने की खबरों पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने अपना बयान दिया है।;
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके में इस्लामाबाद के आतंकी कैंपों को बंद करने की खबरों पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने अपना बयान दिया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अभी तक सत्यापित नहीं हुआ है कि पाकिस्तान ने अपने आतंकी कैंपों को बंद किया है या नहीं। हमे अपनी सीमाओं पर कड़ी निगरानी जरूर रखनी होगी।
Army Chief General Bipin Rawat on reports about Islamabad shutting down terror camps in Pakistan occupied Kashmir (PoK): No way to verify whether Pakistan has closed down terrorist camps or not. We will continue to maintain strict vigil along our borders. (File pic) pic.twitter.com/cbUC8Tzhrl
— ANI (@ANI) June 10, 2019
पाकिस्तान ने पिछले कुछ महीनों में अपनी धरती पर आतंकी शिविरों को बंद कर दिया है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई और डोजियर सौंपने के बाद पाकिस्तान ने दबाव में आकर इन आतंकी कैंपों को बंद किया है।
भारत ने जानकारी दी थी कि पीओके में पाकिस्तान द्वारा आंतकी कैंप चलाए जा रहे हैं इसमें 11 आतंकी कैंप थे जिसमें मुजफ्फराबाद और कोटली समूह, और एक बरनाला में था। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा द्वारा चलाए जा रहे सुंदरबनी और राजौरी के विपरीत क्षेत्र में कोटली और निकियाल क्षेत्र में अपने आतंकी कैंपों को बंद कर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App